●नाथद्वारा में पहली बार हुआ CA करियर काउंसलिंग प्रोग्राम, छात्रों को मिला सुनहरा अवसर● इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की राजसमंद ब्रांच ने नाथद्वारा में पहली बार क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी के क्षेत्र में एक सफल करियर बनाने के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करना था। ICAI राजसमंद ब्रांच के अध्यक्ष, सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "अकाउंटेंसी के क्षेत्र में सीए बनना सबसे बेहतरीन करियर विकल्पों में से एक है।" उन्होंने छात्रों को सीए बनने के लिए आवश्यक गुणों के बारे में बताया, जिनमें अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, समय प्रबंधन और मजबूत संस्कार शामिल हैं। सनाढ्य ने कहा कि एक सीए केवल धन कमाने का काम नहीं करता, बल्कि उच्च नैतिकता के साथ देश के आर्थिक विकास में भी भागीदार बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया, "हमारी ICAI संस्था ईमानदारी, नैतिकता, सेवा और देश प्रेम के संस्कारों के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है।" कार्यक्रम में राजसमंद ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य, सचिव सीए प्रिंस श्रीमाली, सिकासा चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक, वक्ता सीए चिराग मंडोवरा, और क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी स्कूल के निदेशक शिव हरी शर्मा, सह निदेशक अभिदेव शर्मा सहित 225 बच्चे सहभागी उपस्थित रहे। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (18) #12/07/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment