★वायु प्रदूषण एवं ओवरलोड वाहनो के चलते दुर्घटना को रोका जाये !★ राजसमन्द ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन , राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की संयुक्त बैठक जिला परिवहन अधिकारी के तत्वावधान मे हुई । जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने कहा कि राजसमंद से मार्बल्स स्लरी व पाउडर का परिवहन ट्रैक, ट्रेलर द्वारा किया जाता है जिसे बिना ढके हुए परिवहन होने के कारण पाउडर सड़क पर उडता है, जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों व टू व्हीलर को परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा उसके कारण एक्सीडेंट भी होते हैं यदि पाउडर व स्लेरी का ट्रांसपोर्टेशन ट्रैकों के ऊपर से तिरपाल लगाकर किया जाए तो सड़क दुर्घटना में 20% की कमी की जा सकती है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच लक्ष्मी नारायण आमेटा ने बताया कि इस सम्बंध मे राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल व सड़क एवं परिवहन प्रमुख सचिव जयपुर, क्षैत्रिय परिवहन उदयपुर और जिला परिवहन अधिकारी राजसमन्द को पत्र लिखा, तब जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सांखला ने ट्रांसपोर्ट ऐसोसिएशन को बुलाकर बैठक का आयोजन किया गया । डाॅ. आमेटा ने बताया कि बैठक में तीन मुख्य बात पर सहमति हुई (1) ट्रक एवं ट्रेलर में मार्बल स्लरी, बजरी एवं तमाम उड़ने एवं प्रदूषण फैलाने वाले मिनरल्स को त्रिपाल लगाकर ले जाये। (2) ट्रक एवं ट्रेलर के पीछे लकड़ी/लोहे के फन्टे कंप्लीट लगाकर ही परिवहन किया जाये । (3) बॉडी के ऊपर एवं बाहर लटकता किसी प्रकार का मिनरल का परिवहन नहीं किया जाये । *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (19) #13/07/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment