Friday, 18 July 2025

★ *ICAI देश के आर्थिक विकास मे पार्टनर* ★ ◆ICAI की *थीम* है "एक दिन MSME के नाम :: *सीए MSME की सेवा मे"*। ◆ICAI देश की संसद के पारित *कानून के द्वारा बनाई गई संस्था है*। ◆युवा CA के लिए *"एकाउंटिंग और आँडिटिग"* के अतिरिक्त एक सफल और बहुमुखी प्रोफेशनल के लिए विभिन्न प्रकार के *"कौशल"* सीखना जरूरी है । ◆CA प्रोफेशनल कार्य करने के साथ *ईमानदारी, नैतिकता* व देश के आर्थिक *विकास मे योगदान देकर सेवा कार्य* भी करता है । ◆CA उद्योग / व्यापार / करदाता व आयकर / जीएसटी / टैक्स विभागों के *बीच की कड़ी* है । ◆CA *उद्योग (Big Corporate & MSME) व व्यापार* के अकाउंटीग , आँडिटिग , वित्तीय अनुशासन , टैक्स प्लानिंग , कानून की पालना , ऋण व अनुदान प्राप्त करने आदि सभी कार्य व मार्गदर्शन का कार्य करते है । जिससे *देश को विकास व देशवासियों को रोजगार* मिलता है । *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman - Rajsamand Branch of ICAI* (20) #18/07/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment