Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Sunday, 3 August 2025
*AI और CA का भविष्य* जब आंकड़ों की भाषा होगी, निर्णय खुद बोलेगा, AI के संग CA का हर कदम, आगे ही डोलेगा। जहाँ समय कम और काम ज़्यादा होगा, वहीं CA का दिमाग और AI का साथ काम आएगा। न टैक्स में उलझन, न ऑडिट में देरी, AI कर देगा हर जाँच अब तेज़ी से पूरी। CA बन जाएगा डेटा विश्लेषण का सारथी, डिजिटल युग में उसका ज्ञान बनेगा अमूल्य संपत्ति। ऑटोमेशन लेगा रूटीन का भार, CA सोचेगा अब रणनीति अपार। AI दे ज्ञान, पर विवेक रहेगा इंसान का, भविष्य चमकेगा, नाम होगा भारत के CA का। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (24) #03/08/25 #dineshapna
Subscribe to:
Posts (Atom)