Sunday, 6 July 2025

एक युवा सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) के लिए *"अकाउंटिंग और ऑडिटिंग"* के अतिरिक्त एक सफल और बहुमुखी प्रोफेशनल बनने के लिए विभिन्न प्रकार के *"कौशल (skills)"* सीखना ज़रूरी है । *1. तकनीकी/प्रोफेशनल कौशल (Technical/Professional Skills):* ➤ Financial Modeling ➤ Data Analytics ➤ GST, Direct Tax, International Taxation ➤ SAP, Tally, QuickBooks *2. सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills):* ➤ Effective Communication (written and verbal) ➤ Presentation Skills ➤ Time Management & Multitasking ➤ Critical Thinking & Problem Solving ➤ Negotiation and Persuasion *3. व्यवसायिक कौशल (Business & Entrepreneurial Skills):* ➤ Financial Planning & Analysis (FP&A) ➤ Startup Ecosystem Knowledge ➤ Consulting Skills *4. डिजिटल कौशल (Digital & Modern Skills):* ➤ Automation Tools (Alteryx, UiPath) ➤ Cybersecurity Awareness ➤ Blockchain और Cryptocurrency Knowledge *5. प्रमाणपत्र/कोर्स (Recommended Certifications/Courses):* ➤ CFA / CPA / ACCA ➤ Financial Modeling & Valuation ➤ Data Analytics Certification ➤ Digital Marketing *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (17) #06/07/25 #dineshapna


 

Thursday, 3 July 2025

◆सीए डे व जीएसटी डे – एक दिन, दो उत्सव | ◆आईसीएआई व जीएसटी विभाग – देश के आर्थिक विकास के सशक्त स्तंभ ◆आईसीएआई व जीएसटी विभाग – दोनों भाई - भाई । राजसमन्द ब्रांच ऑफ़ आईसीएआई (ICAI) में आज सीए डे (CA Day) एवं जीएसटी डे (GST Day) को संयुक्त रूप से हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आईसीएआई व जीएसटी विभाग को देश की आर्थिक व्यवस्था के दो मजबूत स्तंभ बताते हुए ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य ने कहा कि दोनों संस्थान भाई-भाई के समान हैं, क्योंकि दोनों ही भारत सरकार के अधीन स्थापित संस्थाएं हैं – एक संसद के अधिनियम द्वारा (ICAI) व दूसरी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत (GST Department)। सीए सनाढ्य ने कहा कि दोनों दिवसों का उद्देश्य एक है – "आर्थिक रूप से समृद्ध व सशक्त राष्ट्र का निर्माण"। आईसीएआई की थीम “एक समर्पित पेशा, एक सशक्त राष्ट्र” व जीएसटी विभाग की थीम “एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार” भी इस सोच को दर्शाती हैं। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Chairman- ICAI Rajsamand Branch* (16) #03/07/25 #dineshapna