.*एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)* सिर्फ तकनीकी विशेषज्ञ नहीं, बल्कि *विश्वास और नैतिकता का प्रतीक* भी होता है। इसके लिए **ICAI आचार संहिता* के अनुसार पाँच महत्वपूर्ण नैतिक गुण होने चाहिए, जो अन्य पेशेवरो से अलग बनाते हैं :- 1. **ईमानदारी (Integrity)** – हर व्यावसायिक और पेशेवर संबंध में सीधे, निष्पक्ष, सच्चे और ईमानदार रहना। 2. **निष्पक्षता (Objectivity)** – पक्षपात, हितों के टकराव या दूसरों के अनुचित प्रभाव से बचना ताकि पेशेवर निर्णय प्रभावित न हो। 3. **व्यावसायिक दक्षता और उचित देखभाल (Professional Competence and Due Care)** – अपने ज्ञान और कौशल को लगातार बनाए रखना, सावधानीपूर्वक कार्य करना और लागू मानकों व कानूनों के अनुरूप सेवाएं प्रदान करना। 4. **गोपनीयता (Confidentiality)** – पेशेवर कार्य के दौरान प्राप्त जानकारी की गोपनीयता बनाए रखना और बिना उचित अनुमति के उसका खुलासा न करना, जब तक कि कानून इसकी मांग न करे। 5. **पेशेवर आचरण (Professional Behaviour)** – CA को हमेशा कानून, ICAI नियमों और प्रोफेशन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। तथा ऐसे किसी भी कार्य से बचना चाहिए जिससे पेशे की बदनामी हो। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टर्ड एकाउन्टेंट (39) #09/09/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment