Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Tuesday, 24 June 2025
*भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान* *राजसमंद शाखा, सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई* दिनांक: 23/06/2025 सेवा में, 【 *MSME* = *सभी निर्माता, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता, व्यापारी, सेवा प्रदाता एवं पेशेवर*】 विषय:- *आईसीएआई एमएसएमई फेस्टिवल 2025 हेतु आमंत्रण – अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (27/06/2025) के उपलक्ष्य में।* महोदय / महोदया, भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान, राजसमंद शाखा की ओर से आपको सादर अभिवादन। हमें आपको आईसीएआई *एमएसएमई फेस्टिवल 2025* में सप्रेम आमंत्रित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है, जो कि *27 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस* के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की *थीम* है: *【एमएसएमई के नाम एक दिन :: सीए – एमएसएमई की सेवा में】* इस *उत्सव का उद्देश्य* सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) – जैसे कि फैक्ट्री मालिकों, व्यापारियों, पेशेवरों और उद्यमियों – की विकास, जागरूकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। ★ *कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं* ★ 🗓️ तारीख: *27 जून 2025* 📍 स्थान: *आईसीएआई भवन, बजरंग चौराहा के पास, 100 फीट रोड, राजसमंद* 🕙 *एमएसएमई मेले का समय:* प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (यहाँ वित्त, सब्सिडी, कराधान और वित्तीय परामर्श संबंधी व्यावसायिक समस्याओं का समाधान प्राप्त करने के लिए DIC, बैंक, टैक्स विभाग एवं सीए फर्मों से सीधे मिल सकते हैं।) 🧠 *एमएसएमई तकनीकी सत्र:* प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक (एमएसएमई विकास पर विशेषज्ञ वक्ताओं के साथ सत्र) 💬 *एमएसएमई समाधान सत्र –( प्रश्न व उत्तर):* सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक (DIC, जीएसटी, आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ) 🌟 मान्यवर अतिथि: *मुख्य अतिथि:* ● माननीय विधायक, राजसमंद *सहयोगी संस्थान:* ● जिला उद्योग केंद्र (DIC) ● बैंक एवं NBFCs ● GST व आयकर विभाग ● वित्तीय संस्थान *विशेष आमंत्रित:* ● मार्बल एसोसिएशन, ● माइनिंग एसोसिएशन, ● ग्रेनाइट एसोसिएशन, ● ट्रेड यूनियन्स, ● टैक्स कंसल्टेंट्स, ● नौकरी की तलाश कर रहे युवा, ● किसान, ● शिक्षक, ● छात्र, ● चार्टर्ड एकाउंटेंट्स 💼 *उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए प्रमुख लाभ:* ● निःशुल्क एमएसएमई पंजीकरण ● DIC की सब्सिडी की जानकारी ● बैंकों से वित्तीय सहायता ● GST व आयकर पर विशेषज्ञ परामर्श 🤝 *चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए:* ● सरकारी एवं वित्तीय संस्थानों से नेटवर्किंग ● ग्राहकों को बेहतर सेवा व समन्वय 🌱 *बेरोजगार युवाओं के लिए:* ● एमएसएमई क्षेत्र में करियर के अवसर ● उद्योग जगत के लीडरों से नेटवर्किंग हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी निर्माता, व्यापारी, पेशेवर इस महोत्सव में भाग लेकर इसे सफल बनाएंगे और इसे सहयोग एवं समविकास का एक सशक्त मंच बनाएंगे। आपकी गरिमामयी उपस्थिति की हमें प्रतीक्षा रहेगी। सादर, *सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य* *अध्यक्ष – आईसीएआई राजसमंद शाखा* ● सीए मयंक एन. राठी – उपाध्यक्ष ● सीए प्रिंस श्रीमाली – सचिव ● सीए डी.एस. मेहता – कोषाध्यक्ष ● सीए कोमल चंडक – अध्यक्ष, CICASA ● सीए धर्मेन्द्र व्यास – कार्यकारी समिति सदस्य
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment