Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Saturday, 26 July 2025
*"हरियाली और सीए"* जिस तरह धरती करे इंतज़ार, अमावस्या पर हरियाली का उपहार । सूखी शाखों में आये नई जान, बूँदों से भर जाए जीवन का मान ।। वैसे ही व्यापार की सूनी डगर, जहाँ हो उलझन, घबराहट का सफ़र । वहाँ आता है सीए, ज्ञान का प्रकाश, संभालता है हर आंकड़ा, बेहिसाब का नाश ।। हरियाली लाती है नयी उम्मीद, खेतों में भर देती है सोने की बीज । और सीए लाता है व्यापार में नीति, ईमानदारी से चलाता है आर्थिक संगीत ।। बारिश जैसे नाप-तोल से बरसे, वैसे ही सीए नियमों में हर निर्णय परखे । करों की उलझन, बजट की गाँठ, सीए ही सुलझाए, दे राहत की साँस ।। हरियाली अमावस्या है प्रकृति का त्यौहार, तो सीए है व्यापार का आधार । जो लाता है स्थिरता, विकास की राह, संवारे सपनों को, मिटाए हर आह ।। इसलिए जैसे पूजा हो हरियाली की, वैसे ही सराहना हो सीए की भी । क्योंकि जहाँ प्रकृति सँवरे बारिश से, वहीं व्यापार सँवरे सीए की सटीक दृष्टि से ।। *CA Dinesh Chandra Sanadhya* *Ek Hindustani* (23) #27/07/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment