Thursday, 4 September 2025

★★ सत्य व तथ्य ★★ ● शिक्षक दिवस ● (१) शिक्षक ज्ञान के दीप हैं, भविष्य करे निर्माण। संस्कारों से सिंच सके, जीवन में सम्मान॥ (२) पढ़ना ही न सिखाएँ वो, जीने की भी राह। सत्य, धर्म, परिश्रम जहाँ, बनता ऊँचा चाह॥ (३) शिक्षा संग जब ज्ञान हो, पढ़ाई से ज्ञानी। विवेक, न्याय, सत्य से, बढ़े प्रतिष्ठा प्राणी॥ (४) गुरु का मान जहाँ घटे, समाज वहीं दुर्बल। राष्ट्र वहाँ निर्बल बने, संकट घेरे हर पल॥ (५) विद्यालय जब गुरुकुल, शिक्षक बनें गुरु सत्य। भारत फिर विश्वगुरु हो, जग में चमके ज्योति॥ सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (35) #05/09/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment