Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Monday, 15 September 2025
★ संविधान की *धारा 30 का सच !* ★ *नेहरू* की कलम से निकला था एक प्रावधान, *पटेल* ने कहा – यह सनातन पर प्रहार समान। कहा था उन्होंने – "यह है विश्वासघात, *हिंदुओं की आस्था पर क्यों यह कठोर प्रहार?*" *मदरसों में गूँजे कलमा, कॉन्वेंट में बाइबल*, गीता-उपनिषद पर क्यों लगा प्रतिबंध का जाल? *मंदिरों का धन सरकार के हाथों बंधा*, चर्च-मस्जिद को स्वतंत्रता का अधिकार मिला। *धारा 30 बनी एक विचित्र दास्तान*, *जहाँ अपने ही घर में पराया है सनातन ज्ञान*। गुरुकुल की ज्योति क्यों बुझाई गई, संस्कृति की जड़ों को क्यों मिटाई गई? हे भारत! उठो और सवाल करो, अपने ग्रंथों का मान फिर बहाल करो। *गीता का प्रकाश हर विद्यालय में फैले*, *वैदिक परंपरा फिर से संतानों में खेले*। *यह अन्याय, नहीं अब सहा जाएगा*, सनातन का दीप फिर प्रज्वलित होगा। *धारा 30 का सच सबको बताना है*, धर्म और संस्कृति का गौरव लौटाना है। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (43) #15/09/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment