Sunday, 30 November 2025

■ नवसीए जीवन में ईमानदारी, सतत सीखने और सामाजिक उत्तरदायित्व का संकल्प लें – सनाढ्य ■ ICAI राजसमन्द ब्रांच के चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने आज आयोजित सम्मान समारोह में पिछले एक वर्ष में सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14 नवप्रवेशी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अभ्यर्थियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और परिवार–गुरुजनों के सहयोग का परिणाम है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि केवल प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन नहीं, बल्कि ईमानदारी, उत्तरदायित्व और देश के आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ करने वाला महत्वपूर्ण दायित्व है। चेयरमैन सनाढ्य ने नवसीए सदस्यों को तीन मूल संकल्प अपनाने की प्रेरणा दी— 1. ईमानदारी एवं प्रोफेशनल एथिक्स का पूर्ण पालन, 2. बदलते कानूनों और तकनीकी प्रगति के अनुरूप निरंतर अधिगम, 3. समाज के प्रति उत्तरदायित्व, विशेषकर एमएसएमई और युवाओं को सही वित्तीय मार्गदर्शन प्रदान करना। उन्होंने कहा कि एक सीए का हस्ताक्षर विश्वास और निष्पक्षता का प्रतीक होता है, और उनकी एक सही सलाह किसी व्यवसाय या परिवार की दिशा को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। सीए सनाढ्य ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी नवप्रवेशी सदस्य प्रैक्टिस, इंडस्ट्री, बैंकिंग, स्टार्टअप तथा सार्वजनिक सेवाओं में जिले, प्रदेश और देश का नाम गर्व से आगे बढ़ाएँगे। समारोह के अंत में उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा— “सपनों की कीमत संघर्ष है और संघर्ष की कीमत सफलता।” कार्यक्रम में वाईस चेयरमैन सीए मयंक एन. राठी, सेक्रेटरी सीए प्रिंस श्रीमाली, कोषाध्यक्ष सीए डी. एस. मेहता, सीकासा चेयरपर्सन सीए कोमल चाण्डक तथा चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य ने नवसीए सदस्यों का स्वागत व सम्मान ईकलाई और मोमेंटो प्रदान कर किया। सम्मानित नवप्रवेशी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स— सीए कुशल पुरोहित, सीए संचित जैन, सीए साक्षी तलेसरा, सीए प्रतीक कोठारी, सीए हरिओम माहेश्वरी, सीए मयंक छाजेड़, सीए राहुल लावटी, सीए संदीप कुमार व्यास, सीए उज्ज्वल सुराणा, सीए झील चपलोत, सीए नमन प्रजापत, सीए पवन वैष्णव, सीए मुस्कान बापना, सीए तन्वी भूतड़ा। कार्यक्रम में नवप्रवेशी सदस्यों के माता, पिता एवं अभिभावकों का भी सम्मान करते हुए ICAI राजसमन्द ब्रांच ने उनके योगदान की सराहना। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#राजसमन्द सीए चेयरमैन* (80) 30/11/25 #dineshapna































 

Friday, 28 November 2025

★ *“नवसीए का स्वर्णिम पथ”* ★ *सपनों की धरती पर आज, संघर्ष का ताज सजा,* अनगिनत राते जागकर, तुमने इतिहास नया रचा। दस्तखत तुम्हारे अब विश्वास का प्रतीक बनेंगे, *सत्य–निष्ठा, ईमानदारी से हर दायित्व तुम चुनेंगे।* कानून, नियम, विधि–व्यवस्था का सम्मान तुम्हारी शान, *भारतीय अर्थनीति में तुमसे बढ़ेगा देश का मान।* ज्ञान की दीपशिखा लेकर आगे बढ़ते रहना, *सीखने का यह संकल्प, जीवनभर तुमने गहना।* *समाज के प्रति सेवा को भी अपने मन में बसाना,* एक सही सलाह से किसी का भविष्य तुम संवारना। *सफलता की यह मंज़िल कोई अंतिम पड़ाव नहीं,* यह तो शुरुआत है, आगे का नक़्शा साफ़ नहीं। *पर याद रखना— सीए वो योद्धा है, जो हर चुनौती जीतता,* अंधेरी राहों में भी समाधान का दीप जलाता। गर्व है हम सबको तुम पर, हे नवदीपकों, नवज्योतियो, *राजसमन्द की धरती कहती—आगे बढ़ो, चमको, खनकते रहो।* उज्ज्वल भविष्य तुम्हारा हो, चरित्र की शक्ति संग, *राष्ट्र निर्माण की यात्रा में, तुम बनो भारत का उमंग।* *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#राजसमन्द सीए चेयरमैन* (79) 28/11/25 #dineshapna