Sunday, 2 November 2025

श्रीनाथजी मंदिर में विशाल बावा ने ली विकास समितियों की बैठक सेवा, स्वच्छता और नवाचारों पर हुई विस्तार से चर्चा नाथद्वारा। पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी की हवेली में रविवार को तिलकायत 108 श्री राकेशजी महाराज की आज्ञा एवं गोस्वामी चिरंजीवी 105 श्री विशाल बावा साहब के सान्निध्य में मंदिर एवं नगर विकास समितियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नागरिक सुविधा एवं सहयोग समिति, दर्शन सर्वांगीण विकास समिति एवं सेवा क्रय समिति” के सदस्य मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में श्री विशाल बावा साहब ने उपस्थित सभी सदस्यों को दीपावली, अन्नकूट, गोपाष्टमी एवं अक्षय नवमी की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वचन प्रदान किए। उन्होंने कहा कि श्रीनाथजी प्रभु सर्वोत्तम सामग्री और सेवा के भोक्ता हैं, इसलिए प्रत्येक सदस्य को इसी भावना से सेवा कार्य करना चाहिए। सेवा में सर्वोत्तम सामग्री का हो प्रयोग बैठक में श्री बावा साहब ने कहा कि सेवा में उपयोग होने वाली सामग्री उत्तम गुणवत्ता की होनी चाहिए। श्रीजी की नगरी बृजधाम का रूप है, इसलिए नगर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। साथ ही दर्शनार्थ आने वाले वैष्णवों को सहज एवं सुगम दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। घी, प्रसाद व गौसेवा पर चर्चा सेवा क्रय समिति की बैठक में बिलोने वाले घी के प्रयोग, जैविक उत्पादों के प्रोत्साहन तथा सामग्री की समय पर खरीद को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। श्री विशाल बावा ने लावारिस व रोगग्रस्त गौमाताओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि तिलकायत श्री की आज्ञा से श्रीजी की एक गौशाला विशेष रूप से इन गायों के लिए आरक्षित की जाएगी। साथ ही, बिलोना घी की व्यवस्था श्रीजी की गौशाला से ही करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। नगर में स्वच्छता व सुविधा पर जोर बैठक में नगर परिक्रमा क्षेत्र और प्रवेश द्वारों पर स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने, दर्शन समय की जानकारी हेतु ध्वनि विस्तारक लगाने, मंदिर द्वारों पर पैर धोने की व्यवस्था करने और पार्किंग सुविधा बढ़ाने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। नगर प्रवेश द्वारों पर श्रीजी के प्रसाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अष्टसखा की छवियों से अलंकृत द्वार बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। सदस्यों का सम्मान बैठक के अंत में श्री विशाल बावा साहब ने सभी उपस्थित सदस्यों को उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि श्रीजी की सेवा भावपूर्वक एवं समर्पण से की जानी चाहिए। इस अवसर पर मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र कुमार पांडे, मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, समितियों के सदस्य दशरथ सिंह, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रमोद सनाढ्य, मनोज लखोटिया, ध्रुव तिवारी, निशांत गुर्जर, ईश्वर सिंह सामोता, गिरीश विद्रोही, डॉ. बी.एल. जाट, लक्ष्मण सिसोदिया, तुलसीदास सनाढ्य, डॉ. तन्मय पालीवाल, सेवा क्रय समिति के सदस्य भूपेश भाटिया, कृष्ण कन्हैया सनाढ्य, विनोद भाटिया, दिनेश सनाढ्य, कृष्ण भंडार अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, समाधानी उमंग मेहता, कैलाश पुरोहित, हरिसिंह राजपुरोहित, उमाशंकर महाकाली, नितिन पानेरी, कल्पित जोशी, कैलाश पालीवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। #nathdwara #shrinathji #Nathdwaratemple Office of Goswami Vishal Nathdwara














 

No comments:

Post a Comment