Friday, 28 November 2025

★ *“नवसीए का स्वर्णिम पथ”* ★ *सपनों की धरती पर आज, संघर्ष का ताज सजा,* अनगिनत राते जागकर, तुमने इतिहास नया रचा। दस्तखत तुम्हारे अब विश्वास का प्रतीक बनेंगे, *सत्य–निष्ठा, ईमानदारी से हर दायित्व तुम चुनेंगे।* कानून, नियम, विधि–व्यवस्था का सम्मान तुम्हारी शान, *भारतीय अर्थनीति में तुमसे बढ़ेगा देश का मान।* ज्ञान की दीपशिखा लेकर आगे बढ़ते रहना, *सीखने का यह संकल्प, जीवनभर तुमने गहना।* *समाज के प्रति सेवा को भी अपने मन में बसाना,* एक सही सलाह से किसी का भविष्य तुम संवारना। *सफलता की यह मंज़िल कोई अंतिम पड़ाव नहीं,* यह तो शुरुआत है, आगे का नक़्शा साफ़ नहीं। *पर याद रखना— सीए वो योद्धा है, जो हर चुनौती जीतता,* अंधेरी राहों में भी समाधान का दीप जलाता। गर्व है हम सबको तुम पर, हे नवदीपकों, नवज्योतियो, *राजसमन्द की धरती कहती—आगे बढ़ो, चमको, खनकते रहो।* उज्ज्वल भविष्य तुम्हारा हो, चरित्र की शक्ति संग, *राष्ट्र निर्माण की यात्रा में, तुम बनो भारत का उमंग।* *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#राजसमन्द सीए चेयरमैन* (79) 28/11/25 #dineshapna

































 

No comments:

Post a Comment