Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Tuesday, 30 September 2025
★ *सनातन धर्म का अपमान क्यों ?* ★ रावण को सिगरेट पीते हुए दर्शाना निश्चय ही *सनातन संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं का अपमान है।* क्योंकि :- (१) रामायण में वर्णित रावण विद्वान, महापंडित और शिवभक्त था। वह वेद-शास्त्रों का ज्ञाता और पराक्रमी योद्धा था। भले ही उसे अहंकार और अधर्म का प्रतीक माना जाता है, किन्तु उसे *आधुनिक व्यसनों जैसे सिगरेट से जोड़ना ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से गलत है।* (२) यह चित्रण *हमारी आस्थाओं और परंपराओं का उपहास* उड़ाता है। (३) किसी भी धार्मिक या *पौराणिक पात्र का विकृत चित्रण* समाज में भ्रम और असम्मान की भावना उत्पन्न करता है। (४) सनातन धर्म में *देव-दानव सभी को उनके वास्तविक स्वरूप के आधार पर प्रस्तुत करने* की परंपरा है, न कि आधुनिक नशे और दुर्व्यसनों के प्रतीक के रूप में। अतः कला और मनोरंजन के नाम पर इस प्रकार का प्रयोग न केवल असंगत है बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भी है। इसलिए *ऐसे चित्रणों से बचना चाहिए और सनातन मूल्यों का सम्मान करना आवश्यक है।* सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (51) #30/09/25 #dineshapna
Sunday, 28 September 2025
★ *ब्रज लोकगीत की गूँज* ★ (१) आज संगम है *कला और संस्कृति का*, साहित्य की धरा पर लोक गान की शक्ति का। *ब्रजभूमि की स्मृति* यहाँ जीवंत हुई, रसधारा में हर मन प्रफुल्लित हुई। (२) *लंगुरिया की तान*, भजनों की मिठास, लोकध्वनि में छुपा है जीवन का विश्वास। *पक्षियों की बोली*, पशुओं की पुकार, धरती पर उतरा मानो संगीत का संसार। (३) दीपक की लौ संग *नाचे परंपरा पुरानी*, तरकस, *चाय नृत्य से सजी रंग महफ़िल सुहानी*। स्वर और वाद्य में *गूँजे ब्रज का इतिहास*, *कृष्ण की बांसुरी का अमर हो* उल्लास। (४) *ओमप्रकाश, बृजवासी, पुष्पेंद्र* की झंकार, अजीत-विवेक संग रचा अनुपम श्रृंगार। जन-जन तक पहुँचे यह अमूल्य निधि, *संस्कृति की थाती* रहे सदा अडिग। (५) *साहित्य-मंडल का मंच* बने गवाह, धरोहर की रक्षा का सब लें प्रण यहाँ। आओ मिलकर संकल्प करें यही, *लोकगीत-लोकनृत्य अमर रहें* सदा सभी। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (50) #29/09/25 #dineshapna
★ *झीलों से अतिक्रमण हटाने संबंधी राजस्थान हाईकोर्ट का सख्त आदेश* ★ राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की खंडपीठ ने नथद्वारा स्थित नाथुवास झील एवं अन्य झीलों पर हो रहे *अतिक्रमणों पर कठोर रुख अपनाते हुए दिनांक 25.09.2025 को महत्वपूर्ण आदेश* पारित किया है। मुख्य बिंदु : 1. आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार झील की पाल एवं आसपास की भूमि पर अवैध रूप से ढाबे, होटल एवं दुकानों का निर्माण कर दिया गया है, जिससे झील में पानी का आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। 2. राजस्व अभिलेखों में दर्ज गैर मुमकिन नहर भूमि को अधिकारियों द्वारा बिना किसी अधिकार के गैर मुमकिन आवासीय में बदल दिया गया है। 3. रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि नगर निगम/नगरपालिका द्वारा भी झील की पाल (सीमा क्षेत्र) पर शौचालय का निर्माण कर दिया गया है। 4. न्यायालय ने स्पष्ट किया कि केवल नोटिस जारी करने तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है, बल्कि सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना होगा। 5. अदालत ने आयुक्त को निर्देश दिए कि वे झील एवं उससे जुड़े नहरों/चैनलों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें और एक माह में अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 6. नाथुवास झील के साथ-साथ गिर्धर सागर झील व गोरधनिया झील को भी इसी प्रकार संरक्षित करने का आदेश दिया गया। 7. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि – ◆कोई नया नाला (ड्रेनेज) झील में नहीं डाला जाएगा। ◆ *अवैध निर्माण करने वाले यदि किसी भी प्रकार का संरक्षण प्राप्त करने हेतु न्यायालय का रुख करते हैं, तो ऐसे प्रकरणों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।* *अगली सुनवाई* : मामले की अगली सुनवाई 24 नवम्बर 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें आयुक्त अपनी अनुपालन रिपोर्ट सहित न्यायालय में उपस्थित रहेंगे। *पूर्व आदेश की पृष्ठभूमि* : इससे पूर्व *दिनांक 25.08.2022 व 16.05.2024* को ही हाईकोर्ट ने जिला कलेक्टर, राजसमंद एवं नगरपालिका, नाथद्वारा को आदेश दिए थे कि झील क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नए निर्माण की अनुमति न दी जाए। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (49) #28/09/25 #dineshapna
Friday, 26 September 2025
Tuesday, 23 September 2025
✦ *"भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान : ज्ञान, सेवा और राष्ट्र निर्माण"* ✦ *संसद के अधिनियम से उत्पन्न*, संस्थान का गौरव अपार, नियमन, मार्गदर्शन और प्रगति का, यह है उज्ज्वल आधार। *ज्ञान का संवर्धन यहाँ, सतत् शिक्षा से प्रकट हुआ*, सेमिनार, शोध और प्रकाशन से, नया क्षितिज उद्घाटित हुआ। विशेषीकृत कोर्स और ई–लर्निंग से, बढ़ता कौशल अपार, प्रोफेशनल उत्कृष्टता की राह पर, सदैव रहे तैयार। *स्वास्थ्य संरक्षण को समर्पित*, योग और हेल्थ कैंप आयोजित, बीमा योजनाएँ और परामर्श से, जीवन हो संतुलित। तनाव प्रबंधन के संदेश से, मनोबल सदा प्रबल रहे, सदस्य और छात्र दोनों ही, स्वस्थ एवं सक्षम रहें। *सुरक्षा का दायित्व निभाता*, करियर पथ सुगम बनाता, कैंपस प्लेसमेंट, डेटा संरक्षण से, भविष्य को संवारता। न्याय हेतु शिकायत निवारण, पारदर्शिता का प्रतीक, निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली से, शिक्षा का मान अद्वितीय। *राष्ट्र निर्माण में योगदान, नीति सुझावों का अमूल्य आधार*, कराधान, कंपनी विधि व जीएसटी पर, देता सतत् विचार। डिजिटल इंडिया का सहयोगी, व्यवसाय को सरल बनाता, वित्तीय साक्षरता प्रसार से, जन–जन को जागरूक कराता। *सामाजिक उत्तरदायित्व निभाकर, देता सेवा का संदेश*, रक्तदान, वृक्षारोपण और राहत से, करता मानवता का वंदन विशेष। विश्व मंच पर भारत का गौरव, IFAC–SAFA संग बढ़ाए, अंतरराष्ट्रीय पटल पर, देश की छवि को प्रतिष्ठित बनाये। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (48) #23/09/25 #dineshapna
Monday, 22 September 2025
◆ *सीए छात्रों के बीच प्रथम बार शतरंज प्रतियोगिता* ◆ आईसीएआई की राजसमंद ब्रांच के द्वारा *प्रथम बार सीए छात्रों हेतु शतरंज प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में *हर्षित काबरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कृतिका हिंगड़ द्वितीय स्थान* पर रहीं। यह प्रतियोगिता ब्रांच स्तर पर आयोजित की गई थी, जिसके अंतर्गत प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन जोधपुर में आयोजित होने वाली रीजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर *राजसमंद ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य एवं सिकाशा चेयरपर्सन सीए कोमल चांडक* ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया तथा उन्हें आगामी रीजनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (47) #22/09/25 #dineshapna
Sunday, 21 September 2025
★ *सीए कार्यशाला मे ज्ञान से अधिक कौशल की आवश्यकता पर जोर !*★ वर्तमान युग में जब इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर चल रहा है, तब *“ज्ञान” से अधिक “स्किल” की आवश्यकता है।* अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, आयकर और जीएसटी जैसे क्षेत्रों में केवल कानून का ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि समयबद्ध और स्मार्ट तरीके से उसका अनुपालन करना ही वास्तविक दक्षता है। अकाउंटिंग में केवल खाते बनाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कम समय में रिपोर्ट तैयार कर, कानूनी नियमों का पालन करते हुए देश को टैक्स के रूप में उचित योगदान देना और विकास में भागीदार बनना आवश्यक है। इसी से हमारे प्रोफेशन की गुणवत्ता भी बढ़ती है और समय का उपयोग अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में किया जा सकता है। इन्हीं विचारों को व्यक्त करते हुए *राजसमंद ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर "टैली प्राइम" आज प्रोफेशनल्स के लिए एक प्रभावी साधन है। इस अवसर पर राजसमंद ब्रांच एवं टैली प्राइम प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में एक *टैली प्राईम की कार्यशाला 19/09/2025 को* आयोजित की गई। *"टैली प्राइम के"* ●अकाउंट मैनेजर अमित राय ●सीए शिवांगी गर्ग ●जोनल मैनेजर जय सिंह ●टैली पार्टनर प्रिन्स चौबीसा सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (46) #21/09/25 #dineshapna
Saturday, 20 September 2025
★ *ज्ञान से आगे स्किल का संसार* ★ अब केवल *ज्ञान ही काफी नहीं*, समय की रफ्तार थमती कहीं। इंटरनेट और ए.आई. का युग नया, *स्किल से ही सजेगा भविष्य* सदा। अकाउंटिंग में गिनती भर नहीं, रिपोर्ट बने तो समय लगे कहीं। *कानून निभे, कर अदा हो सही*, *देश की प्रगति में हो भागीदारी* यही। टैक्सेशन, ऑडिट, जीएसटी का काम, *स्मार्ट अनुपालन* बने सम्मान। कुशलता से जब बढ़ेगा मान, *प्रोफेशन चमकेगा* जग में महान। *टैली प्राइम है* साधन अनमोल, समय बचाए, करे सब गोल। राजसमंद में स्वर गूंज उठा, *चेयरमैन दिनेश ने संदेश* दिया। *ज्ञान से बढ़कर स्किल* बनाओ, सही दिशा में कदम बढ़ाओ। देश की उन्नति में हाथ बंटाओ, *गुणवत्ता से जीवन सजाओ।* सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (45) #19/09/25 #dineshapna
Wednesday, 17 September 2025
★ *भारत क्यों बना पराधीन?* ★ राज्य-राज्य में *बंटा हुआ* भारत, एकता का दीप न जल सक *स्वार्थ-लाभ* की अंधी दौड़ में, भाई-भाई संग चल न सका। साम्राज्य भीतर कलह थी भारी, *विश्वासघात* का खेल चला, *संगठित शत्रु* बाहर से आए, धरती का वैभव सब लुटा। सैन्य-पद्धति रही *पुरानी*, वे *तोप-तलवार* संग आए, हम जूझते रहे परंपरा में, वे नई तकनीक अपनाए। *जाति, संप्रदाय, भाषा* के बंधन, समाज को कर गए कमजोर, *राष्ट्र-भावना* जब नहीं जागी, दुश्मन पा गए हर एक दौर। *“सोने की चिड़िया”* कहलाने वाली, समृद्धि का बना था जाल, *लालच में* आकर आक्रांताओं ने, भारत को कर दिया कंगाल। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (44) #17/09/25 #dineshapna
Monday, 15 September 2025
★ संविधान की *धारा 30 का सच !* ★ *नेहरू* की कलम से निकला था एक प्रावधान, *पटेल* ने कहा – यह सनातन पर प्रहार समान। कहा था उन्होंने – "यह है विश्वासघात, *हिंदुओं की आस्था पर क्यों यह कठोर प्रहार?*" *मदरसों में गूँजे कलमा, कॉन्वेंट में बाइबल*, गीता-उपनिषद पर क्यों लगा प्रतिबंध का जाल? *मंदिरों का धन सरकार के हाथों बंधा*, चर्च-मस्जिद को स्वतंत्रता का अधिकार मिला। *धारा 30 बनी एक विचित्र दास्तान*, *जहाँ अपने ही घर में पराया है सनातन ज्ञान*। गुरुकुल की ज्योति क्यों बुझाई गई, संस्कृति की जड़ों को क्यों मिटाई गई? हे भारत! उठो और सवाल करो, अपने ग्रंथों का मान फिर बहाल करो। *गीता का प्रकाश हर विद्यालय में फैले*, *वैदिक परंपरा फिर से संतानों में खेले*। *यह अन्याय, नहीं अब सहा जाएगा*, सनातन का दीप फिर प्रज्वलित होगा। *धारा 30 का सच सबको बताना है*, धर्म और संस्कृति का गौरव लौटाना है। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (43) #15/09/25 #dineshapna
Sunday, 14 September 2025
★ *कानून से भी बढ़ा है वक्त* ★ (अजमेर की झील मे बने *"सात वन्डर"* !) (नाथूवास तालाब मे बने *"नौ बंगले"* !) *सात आश्चर्यों* के किस्से सुनते, पर *नौ बंगलों* का सपना कब चुनते? धन और दौलत से क्या होगा, जन का हक कब सच्चा होगा? जल और झील तो हमने बचाए, पर प्रकृति का आँगन कब मुस्काए? हरियाली का संदेश कब फैलेगा, प्रदूषण का अंधेरा कब छंटेगा? *अजमेर की झील* ने दी पुकार, *नाथूवास तालाब* का कब होगा उद्धार? धरती के आँचल को कब सजाएँगे, सूखते जलस्रोतों को कब बचाएँगे? *जल की बूँद* तो हमने थाम ली, पर *जीवन में मिलावट* क्यों आम रही? सत्य, ईमान का दीप कब जलेगा, निर्मल अन्न ही थाली में कब मिलेगा? कानून से भी बढ़ा है वक्त का सवाल, जवाब चाहिए हम सबको तत्काल। बदलाव का बीज मन में बोना होगा, भारत को सच्चा हिन्दुस्तान बनाना होगा। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (42) #14/09/25 #dineshapna
Saturday, 13 September 2025
★ कानून से भी बढ़ा है वक्त ! ★ (१) "सात" आश्चर्य के बाद "नौ" बंगलो का वक्त कब आयेगा ! (२) "जल व झील" के बाद 'प्रकृति व पर्यावरण" का वक्त कब आयेगा ! (३) "अजमेर झील" तो बचाने के बाद "नाथूवास तालाब" का वक्त कब आयेगा ! (४) "जल" तो बचा लिया, "मिलावट" से मुक्ति कब मिलेगी ! सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (41) #13/09/25 #dineshapna
Wednesday, 10 September 2025
★ *भारत सनातन धर्म से चले !* ★ *(संविधान = सनातन)* क्योंकि भारतीय संविधान और सनातन धर्म (वैदिक/धार्मिक परंपरा) के बीच पाँच प्रमुख व महत्वपूर्ण समानताएँ हैं :— 1. *सर्वधर्म समभाव और समानता का सिद्धांत* :- *संविधान* – अनुच्छेद 14 से 18 तक सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया गया है, जाति, धर्म, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव निषिद्ध है। *सनातन धर्म* – “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः” के भाव से सभी जीवों को समान मानने की परंपरा। 2. *धर्म और नीति पर आधारित शासन* :- *संविधान* – राज्य नीति के निर्देशक तत्व (Directive Principles) में न्याय, समानता, समाजकल्याण आधारित शासन की व्यवस्था। *सनातन धर्म* – “राजा धर्मेण पृथिवीं रक्षेत्” अर्थात राजा (शासनकर्ता) को धर्म और न्याय से राज्य चलाना चाहिए। 3. *लोक कल्याण का उद्देश्य* :- *संविधान* – जनता के कल्याण के लिए समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य का ढांचा। *सनातन धर्म* – “परहित सरिस धर्म नहि भाई” (तुलसीदास) और वेदों में “संगच्छध्वं संवदध्वं” का संदेश, जिसमें सामूहिक कल्याण को सर्वोच्च माना गया। 4. *अहिंसा और सहिष्णुता* :- *संविधान* – मौलिक अधिकारों में अभिव्यक्ति, धर्म और आस्था की स्वतंत्रता दी गई है, ताकि सब एक-दूसरे का सम्मान करें। *सनातन धर्म* – “अहिंसा परमो धर्मः” का सिद्धांत, जिसमें सहिष्णुता और परस्पर आदर का भाव है। 5. *कर्तव्य और उत्तरदायित्व* :- *संविधान* – अनुच्छेद 51A में प्रत्येक नागरिक के मौलिक कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं। *सनातन धर्म* – “स्वधर्मे निधनं श्रेयः” (गीता), अर्थात प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य पालन सर्वोपरि है। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक हिन्दुस्तानी (40) #10/09/25 #dineshapna
Tuesday, 9 September 2025
.*एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)* सिर्फ तकनीकी विशेषज्ञ नहीं, बल्कि *विश्वास और नैतिकता का प्रतीक* भी होता है। इसके लिए **ICAI आचार संहिता* के अनुसार पाँच महत्वपूर्ण नैतिक गुण होने चाहिए, जो अन्य पेशेवरो से अलग बनाते हैं :- 1. **ईमानदारी (Integrity)** – हर व्यावसायिक और पेशेवर संबंध में सीधे, निष्पक्ष, सच्चे और ईमानदार रहना। 2. **निष्पक्षता (Objectivity)** – पक्षपात, हितों के टकराव या दूसरों के अनुचित प्रभाव से बचना ताकि पेशेवर निर्णय प्रभावित न हो। 3. **व्यावसायिक दक्षता और उचित देखभाल (Professional Competence and Due Care)** – अपने ज्ञान और कौशल को लगातार बनाए रखना, सावधानीपूर्वक कार्य करना और लागू मानकों व कानूनों के अनुरूप सेवाएं प्रदान करना। 4. **गोपनीयता (Confidentiality)** – पेशेवर कार्य के दौरान प्राप्त जानकारी की गोपनीयता बनाए रखना और बिना उचित अनुमति के उसका खुलासा न करना, जब तक कि कानून इसकी मांग न करे। 5. **पेशेवर आचरण (Professional Behaviour)** – CA को हमेशा कानून, ICAI नियमों और प्रोफेशन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। तथा ऐसे किसी भी कार्य से बचना चाहिए जिससे पेशे की बदनामी हो। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टर्ड एकाउन्टेंट (39) #09/09/25 #dineshapna
Subscribe to:
Comments (Atom)



















































