Saturday, 20 September 2025

★ *ज्ञान से आगे स्किल का संसार* ★ अब केवल *ज्ञान ही काफी नहीं*, समय की रफ्तार थमती कहीं। इंटरनेट और ए.आई. का युग नया, *स्किल से ही सजेगा भविष्य* सदा। अकाउंटिंग में गिनती भर नहीं, रिपोर्ट बने तो समय लगे कहीं। *कानून निभे, कर अदा हो सही*, *देश की प्रगति में हो भागीदारी* यही। टैक्सेशन, ऑडिट, जीएसटी का काम, *स्मार्ट अनुपालन* बने सम्मान। कुशलता से जब बढ़ेगा मान, *प्रोफेशन चमकेगा* जग में महान। *टैली प्राइम है* साधन अनमोल, समय बचाए, करे सब गोल। राजसमंद में स्वर गूंज उठा, *चेयरमैन दिनेश ने संदेश* दिया। *ज्ञान से बढ़कर स्किल* बनाओ, सही दिशा में कदम बढ़ाओ। देश की उन्नति में हाथ बंटाओ, *गुणवत्ता से जीवन सजाओ।* सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (45) #19/09/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment