Sunday, 21 September 2025

★ *सीए कार्यशाला मे ज्ञान से अधिक कौशल की आवश्यकता पर जोर !*★ वर्तमान युग में जब इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर चल रहा है, तब *“ज्ञान” से अधिक “स्किल” की आवश्यकता है।* अकाउंटिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, आयकर और जीएसटी जैसे क्षेत्रों में केवल कानून का ज्ञान पर्याप्त नहीं है, बल्कि समयबद्ध और स्मार्ट तरीके से उसका अनुपालन करना ही वास्तविक दक्षता है। अकाउंटिंग में केवल खाते बनाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कम समय में रिपोर्ट तैयार कर, कानूनी नियमों का पालन करते हुए देश को टैक्स के रूप में उचित योगदान देना और विकास में भागीदार बनना आवश्यक है। इसी से हमारे प्रोफेशन की गुणवत्ता भी बढ़ती है और समय का उपयोग अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में किया जा सकता है। इन्हीं विचारों को व्यक्त करते हुए *राजसमंद ब्रांच चेयरमैन सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर "टैली प्राइम" आज प्रोफेशनल्स के लिए एक प्रभावी साधन है। इस अवसर पर राजसमंद ब्रांच एवं टैली प्राइम प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में एक *टैली प्राईम की कार्यशाला 19/09/2025 को* आयोजित की गई। *"टैली प्राइम के"* ●अकाउंट मैनेजर अमित राय ●सीए शिवांगी गर्ग ●जोनल मैनेजर जय सिंह ●टैली पार्टनर प्रिन्स चौबीसा सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (46) #21/09/25 #dineshapna











 

No comments:

Post a Comment