Tuesday, 23 September 2025

✦ *"भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान : ज्ञान, सेवा और राष्ट्र निर्माण"* ✦ *संसद के अधिनियम से उत्पन्न*, संस्थान का गौरव अपार, नियमन, मार्गदर्शन और प्रगति का, यह है उज्ज्वल आधार। *ज्ञान का संवर्धन यहाँ, सतत् शिक्षा से प्रकट हुआ*, सेमिनार, शोध और प्रकाशन से, नया क्षितिज उद्घाटित हुआ। विशेषीकृत कोर्स और ई–लर्निंग से, बढ़ता कौशल अपार, प्रोफेशनल उत्कृष्टता की राह पर, सदैव रहे तैयार। *स्वास्थ्य संरक्षण को समर्पित*, योग और हेल्थ कैंप आयोजित, बीमा योजनाएँ और परामर्श से, जीवन हो संतुलित। तनाव प्रबंधन के संदेश से, मनोबल सदा प्रबल रहे, सदस्य और छात्र दोनों ही, स्वस्थ एवं सक्षम रहें। *सुरक्षा का दायित्व निभाता*, करियर पथ सुगम बनाता, कैंपस प्लेसमेंट, डेटा संरक्षण से, भविष्य को संवारता। न्याय हेतु शिकायत निवारण, पारदर्शिता का प्रतीक, निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली से, शिक्षा का मान अद्वितीय। *राष्ट्र निर्माण में योगदान, नीति सुझावों का अमूल्य आधार*, कराधान, कंपनी विधि व जीएसटी पर, देता सतत् विचार। डिजिटल इंडिया का सहयोगी, व्यवसाय को सरल बनाता, वित्तीय साक्षरता प्रसार से, जन–जन को जागरूक कराता। *सामाजिक उत्तरदायित्व निभाकर, देता सेवा का संदेश*, रक्तदान, वृक्षारोपण और राहत से, करता मानवता का वंदन विशेष। विश्व मंच पर भारत का गौरव, IFAC–SAFA संग बढ़ाए, अंतरराष्ट्रीय पटल पर, देश की छवि को प्रतिष्ठित बनाये। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य #एक चार्टड एकाउटेन्ट (48) #23/09/25 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment