★ लौहपुरुष सरदार पटेल ★ लोहे-सा अडिग, पर हृदय था कोमल, देश हित में समर्पित, कर्म था निर्बल। पाँच सौ बासठ रियासतों को जोड़ा, भारत को एकता का सूत्री मोड़ा। सत्ता नहीं, सेवा थी जिनकी चाह, जनहित में डाली जीवन की राह। लोहे के इरादों से देश सँवारा, भारत ने उन्हें "लौहपुरुष" पुकारा। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#एक हिन्दुस्तानी* (71) 31/10/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment