Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Sunday, 31 January 2021
क्या करें उनका, जिसने बिना हिसाब वोट दिया ! जिसने किया भरोसा, उसको ही धोखा दिया !! समस्याओं मे उलझे रहने का काम किया ! ईमानदारी को नहीं चुनने का फैसला किया !! भगवान ने एक मौका दिया, ईमानदार चुनने का ! जनता के पास समय है, पाँच साल पछताने का !! जनता की चाह है, कमल खिले 31 मे ! तो खुश रहना सीखना होगा, किचड़ मे !! जनता को उनके निर्णय की शुभकामनाएं ! जनता के पाँच वर्ष सुखमय हो ! विजेता सभी पार्षदों को बधाई ! अन्य को स्वच्छंद समाज सेवा की शुभकामनाएं ! सीए. दिनेश सनाढ्य - 31/01/2021 #dineshapna
Saturday, 30 January 2021
★शहीद दिवस★ 30 जनवरी ! या 23 मार्च ! या दोनों दिन ! ★देश को आजादी किससे मिली !★ नरम दल से ! या गरम दल से ! या दोनों के सम्मलित प्रयास से ! ★विकास कौन कराता है ?★ राजनेता ! या अधिकारी ! या दोनों कराते है ! ★देश का संविधान कैसा है !★ धर्मनिरपेक्ष ! या पक्षपाती धर्म विशेष ! या नेताओं की मर्जी से दोनों तरह से ! सीए. दिनेश सनाढ्य -30/01/2021 #dineshapna
Friday, 29 January 2021
नाथद्वारा मे विकास के मायने ! विकास की सच्चाई व हकीकत ! (१)क्या मन्दिर मण्डल की जमीन को हड़प कर, उस राशि से किये गये निर्माण कार्य को ही विकास कहते है ? (२)क्या मन्दिर मण्डल की गौ चरागाह की जमीन लेकर ही नाथद्वारा के विकास का वादा करना कहाँ तक उचित है ? (३)क्या सरकार से जमीन लेकर उसके बदले किये गये मनमाने निर्माण को समाजसेवा एक समाजसेवी द्वारा करना तथा उसी को राजनेता नाथद्वारा का विकास कहना उचित है ? (४)क्या मनमानी रोड़ बनाना, पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर वापस उसी जगह पुनः बिल्डिंग बनाना विकास है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - 29/01/2021 www.dineshapna.blogspot.com
Thursday, 28 January 2021
★★7 साल बाद बने आईकोनिक गेट के लोकार्पण की शुभकामनाएं !★★ मदनलाल पालीवाल ने सही कहा कि उनके द्वारा प्रवेश द्वार व बस टर्मिनल 100% बनाने के बावजूद भी एम ओ यू की शर्तों के अनुसार सरकार से तीन बीघा जमीन नहीं मिली ! सरकार मदनलाल पालीवाल के साथ अन्याय कर रही है, अतः हमे भी उनका साथ देना चाहिए ! दोनों सरकार (केंद्र व राज्य) / (बीजेपी व कांग्रेस) साथ मे होने व लोकार्पण होने के बावजूद उनसे निर्माण कार्य कराने के बदले उनको जमीन नहीं देना 100% गलत है ! यदि सरकार मदनलाल पालीवाल की बात नहीं सुन रही है तो नाथद्वारा की जनता को उनका साथ देना चाहिए व अन्याय के विरुद्ध जनआन्दोलन करना चाहिए ! ★★किन्तु हम प्रवेश द्वार व बस टर्मिनल की कुछ सच्चाई व हकीकत जानना चाहते है !★★ (१)यहाँ 3 बीघा जमीन की बात कर रहे है, जबकि यह 3 बीघा 12 बिस्वा जमीन लेने का एम ओ यू किया गया है ! (२)यहाँ प्रवेश द्वार व बस टर्मिनल के बदले लालबाग, नाथद्वारा की आराजी नं. 1627 मे से 17798 वाणिज्यिक जमीन 27/12/2016 को प्राप्त कर चुके है, किन्तु उन्होंने अपने बयान मे जिक्र क्यों नहीं किया ? (३)प्रवेश द्वार की कीमत 2.50 करोड़ रु. व बस टर्मिनल की कीमत 11.50 करोड़ रु. आँकी गई, जिसकी कुल राशि 14.00 करोड़ रु. थी ! जिसके प्रतिफल मे लालबाग, नाथद्वारा की आराजी नं. 1627 मे से 17798 वाणिज्यिक जमीन की अनुमानित कीमत 8000/- रु. प्रतिवर्ग फीट से 14.24 करोड़ रु. होती है ! यह जमीन 27/12/2016 को दी जा चुकी है ! (४)जो जमीन लोकार्पण के बाद माँगी जा रही है वह आराजी नं. 641 रकबा 3.12 बीघा अर्थात् 98010 वर्गफीट है, जो 1500/- रु. प्रतिवर्ग फीट से 14.75 करोड़ रु. होती है, जिसकी माँग की जा रही है ! यह एम ओ यू के अनुसार मिलनी चाहिए ! (५)उक्त 3.12 बीघा जमीन माँगने के पिछे एक महत्वपूर्ण कारण यह भी हो सकता है कि जो जमीन 17798 वर्गफीट जमीन 27/12/2016 को दी गई थी, वह हकीकत मे नाथद्वारा मन्दिर मण्डल की जमीन है, जो नगरपालिका ने मन्दिर मण्डल से किराए पर ली थी, उसमे से ही जमीन दी गई, जो गलत है ! कानून के अनुसार यह जमीन वापस इनके हाथ से निकल सकती है ! अतः प्रवेश द्वार व बस टर्मिनल की कीमत 14.00 करोड़ रु. के बदले कम से कम दोनों जमीनों मे से एक जमीन तो मिलनी ही चाहिए ! इस न्याय की बात के लिए हम भी आपके साथ है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - 28/01/2021 www.dineshapna.blogspot.com
Wednesday, 27 January 2021
नाथद्वारा विकास की हकीकत को जाने ! नाथद्वारा व नाथद्वारा मन्दिर का विकास कैसे ? https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2513657455544706/ ◆◆◆◆◆◆◆◆●●●●●●●● https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2514851322091986/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2515978625312589/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2518020231775095/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2519004218343363/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2519997814910670/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2521032424807209/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2522071914703260/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2522722421304876/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2524546437789141/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2525241584386293/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://www.facebook.com/2108340926076363/posts/2527556447488140/ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2530806577163127&id=2108340926076363 ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ CA.Dinesh Sanadhya - 27/01/2020 www.dineshapna.blogspot.com 28.01.2021
मताधिकार से पूर्व सन्ध्या पर आम आदमी का सन्देश ! ◆"बिना हिसाब लिए वोट" दिया तो आने वाले पाँच वर्षों तक केवल "समस्याओं का हिसाब" लिखना है ! ◆यदि मत "दान दिया" तो आने वाले पाँच वर्षों तक समस्याओं के समाधान के लिए "दान पात्र लिए खड़े रहना" होगा ! ◆यदि मत "बेचा" तो आगे वाले पाँच वर्षों तक आपके मत को आगे बेचकर लाखो - "करोड़ों रुपये कमायेगा" ! कांग्रेस - बीजेपी एक समान ! इनको परखा बार - बार ! इस बार चुनो निर्दलीयों को ! हिसाब लाकर देगे जनता को ! "निर्दलीयों" को वोट दे ! "बैटरी टोर्च" पर बटन दबावे ! सीए. दिनेश सनाढ्य #27.1.21 #dineshapna
Tuesday, 26 January 2021
★★★★★★अपील★★★★★★ जो पार्टी हिसाब दे, उसको ही वोट दे ! ★हिसाब नहीं दे, तो निर्दलीय को वोट दे ! ★राजसमंद विकास क्रांति (RVK) के निर्दलीय प्रत्याशियों को ही वोट दे ! ★RVK निर्दलीय प्रत्याशी हिसाब भी दे रहा है, भविष्य मे भी देगा व आमजन की वार्ड सभा से ही निर्णय करेगा ! राजसमन्द विकास क्रांति न.प.राजसमंद चुनाव 2021 सीए. दिनेश सनाढ्य - 27/01/21 #dineshapna
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं व शुभसन्देश ! "मतदाता" बने किन्तु केवल दाता नहीं बने क्योंकि जिसको आप मतदान करते हो । वह आपके मत को "दान" मे लेकर किसी अन्य को आपका मत बेचकर लाखो / करोड़ों रुपए कमा रहे है । बाद मे जब मत को "दान" मे लेना मुश्किल होने लगा तो नेता उन मतो को "खरीदना" शुरू कर दिया । इन मतो को खरीदकर करोड़ों रुपए मे बेचकर कमा रहे है । अब हम अपने मत को "न दान" करें व "न बेचे" ! अब केवल मतदाता अपने मत को "हिसाब" लेकर ही दे ! राजसमन्द विकास क्रांति - न.प.राजसमंद चुनाव 2021 सीए. दिनेश सनाढ्य - 25/01/2021 #dineshapna
Sunday, 24 January 2021
Subscribe to:
Posts (Atom)