Monday 11 January 2021

★★राजसमन्द विकास क्रांति★★ जनता जाने विकास का पैसा कहाँ ? (१) सड़क, नाली व निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण एक ही काम पर बार बार खर्चा किया जाता है ! (२) सड़क, नाली व आवश्यक निर्माण के स्थान पर अनावश्यक जगह खर्चा करके धन बबार्द किया जाता है ! (३) किसी भी निर्माण कार्य की क्वालिटी कन्ट्रोल रिपोर्ट सही रुप से नहीं लेने के कारण घटीया निर्माण होता है ! (४) एक पार्षद को 3000/- रु. मासिक वेतन मिलता है !जबकि चुनाव मे लाखों रुपए खर्च क्यों करता है ! (५) घटीया निर्माण के बावजूद ठेकेदारों को प्रशासन द्वारा करना उनकी मिलीभगत को दर्शाता है ? नगर परिषद के धन के दुरुपयोग के लिए प्रारंभिक रुप से प्रशासन जिम्मेदार है, किन्तु अन्तिम व मूलतः पार्षद ही जिम्मेदार है ! पार्षद चुने ईमानदारी से ! नगरपरिषद का पैसा, आपका है ! वोट भी आपका है ! सीए. दिनेश सनाढ्य #11/01/2021#dineshapna























 

No comments:

Post a Comment