Monday 18 January 2021

आओ ! पार्षद का मतलब समझे ! ◆जनता का प्रतिनिधि अर्थात् वाडँवासियो की ओर से नगरपरिषद मे प्रतिनिधि । ◆प्रतिनिधि मतलब यह कि जो वाडँवासी कहे या आदेश दे उस प्रकार से उनकी ओर से कार्य करें । ◆सरकार भी चाहती है कि जनता का पैसा जनता की ईच्छा के अनुसार खर्च हो। इसके लिए नगर को वाडोँ मे विभक्त कर प्रत्येक वाडँ से एक प्रतिनिधि (पार्षद) लेकर एक जनता का बोर्ड बनाया । जिसे नगरपरिषद बोर्ड कहा जाता है । ◆यह कि जनता के प्रतिनिधि (पार्षद) व जनता के नौकर (आयुक्त व कर्मचारी) मिलकर नगरपरिषद बनती है । किन्तु हकीकत ठीक इसके विपरीत है :- ■जनता के प्रतिनिधि (पार्षद) जनता के ऊपर अपनी मनमानी करने वाले निरंकुश ●"राजा" बन बैठे है । ■जनता के नौकर (आयुक्त व कर्मचारी) अपने आपको ●"मालिक" समझकर मनमानी करने लगे है । ■प्रतिनिधि व नौकर मिलकर 1795 दिन जनता पर मनमानी करते हुए लूट रहे है, केवल 30 दिन (चुनाव के समय) वोट लेने के लिए केवल दिखावा करते है । राजसमन्द विकास क्रांति न.प. राजसमंद चुनाव 2021 CA. Dinesh Sanadhya - 18/01/2021 www.dineshapna.blogspot.com






 

No comments:

Post a Comment