Saturday 23 January 2021

RVK निर्दलीय प्रत्याशी को ही वोट क्यों दे ? (१) क्योंकि हम ईमानदार व जवाबदेही है व भविष्य मे भी कोई राजनैतिक दल का दबाव नहीं होने के कारण पूर्ण रूप से जनता के प्रति ईमानदार व जवाबदेही रहेगे ! (२) क्योंकि हम पहले हिसाब देकर फिर वोट माँग रहे है । अपना स्वयं का हिसाब दे रहे है, उसके पूर्व के सामाजिक कार्यों का हिसाब दे रहे है तथा वाडँ सभा बनाकर आम जनता को प्रतिमाह हिसाब देगे । (३) क्योंकि हम पूर्ण पारर्दर्शिता से कार्य करेगे, जिससे भ्रष्टाचार नहीं होगा । भ्रष्टाचार नहीं होने से उपलब्ध बजट से दुगना विकास कार्य होगे । (४) क्योंकि हम वाडँ सभा बनाकर सच्चे व वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना कर रहे है व करेंगे । 【जनता का शासन, जनता के द्वारा, जनता के लिए 】 ●●●●●●●●●●●●●●●●●● बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो ! मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में संघर्ष करना सीखो ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● हर बार कुछ "बेईमान लोग" जीतकर आते है चुनाव मे ! इस बार "ईमानदार लोग" आ गये है "विकास क्रांति" मैदान मे ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● लोकतंत्र के भविष्य का निर्माण करे, लोकतंत्र की शक्ति का ध्यान धरे ! जन-हित का जो दिल से सम्मान करे, उसे ही अपना मतदान करे ! बेईमानों को नमस्कार करें ! ईमानदारों को स्वीकार करें ! ●●●●●●●●●●●●●●●●● लोकतंत्र के भविष्य का निर्माण करे, लोकतंत्र की शक्ति का ध्यान धरे ! जन-हित का जो दिल से सम्मान करे, उसे ही अपना मतदान करे ! बेईमानों को नमस्कार करें ! ईमानदारों को स्वीकार करें ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● हिसाब ले, फिर वोट दे ! १- मेरे स्वयं का हिसाब ले ! २- मेरे सामाजिक कार्यों का हिसाब ले ! ३- नगरपरिषद के जनता के पैसों के खर्चो व विकास कार्यों का हिसाब ले ! ४- प्रतिवर्ष - प्रतिवाडँ 2.35 करोड़ रु. का वास्तविक खर्च का हिसाब ले ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● कमल पंजा एक समान दोनो लुट रहे हिन्दुस्तान सबको परखा बार बार हमको परखो इस बार ●●●●●●●●●●●●●●●●●● आओ ! पार्षद का मतलब समझे ! ◆जनता का प्रतिनिधि अर्थात् वाडँवासियो की ओर से नगरपरिषद मे प्रतिनिधि । ◆प्रतिनिधि मतलब यह कि जो वाडँवासी कहे या आदेश दे उस प्रकार से उनकी ओर से कार्य करें । ◆सरकार भी चाहती है कि जनता का पैसा जनता की ईच्छा के अनुसार खर्च हो। इसके लिए नगर को वाडोँ मे विभक्त कर प्रत्येक वाडँ से एक प्रतिनिधि (पार्षद) लेकर एक जनता का बोर्ड बनाया । जिसे नगरपरिषद बोर्ड कहा जाता है । ◆यह कि जनता के प्रतिनिधि (पार्षद) व जनता के नौकर (आयुक्त व कर्मचारी) मिलकर नगरपरिषद बनती है । किन्तु हकीकत ठीक इसके विपरीत है :- ■जनता के प्रतिनिधि (पार्षद) जनता के ऊपर अपनी मनमानी करने वाले निरंकुश ●"राजा" बन बैठे है । ■जनता के नौकर (आयुक्त व कर्मचारी) अपने आपको ●"मालिक" समझकर मनमानी करने लगे है । ■प्रतिनिधि व नौकर मिलकर 1795 दिन जनता पर मनमानी करते हुए लूट रहे है, केवल 30 दिन (चुनाव के समय) वोट लेने के लिए केवल दिखावा करते है । ●●●●●●●●●●●●●●●●●● मत "दान" करें, अपने वोट का ! "हिसाब" ले, अपने वोट का !! मत "दाता" बने, अपने वोट का ! वसूल करे "दाम", अपने वोट का !! प्रत्येक पार्षद से प्रतिवर्ष प्रतिवाडँ 2.35 करोड़ रु. का हिसाब ले ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● आमजनता समझे ! विकास कार्य होते है कैसे ? (१)विकास कार्यों का पैसा न तो पार्षद देता है व न ही बोर्ड देता है । (२)विकास कार्यो का पैसा सरकार देती है जो आम जनता से टैक्स व शुल्क के रूप मे वसूलती है अर्थात् यह जनता का ही पैसा है । (३)पार्षद व बोर्ड केवल यह निर्णय लेता है कि पैसा कहाँ व कितना खर्च करना है ? व खर्च ईमानदारी से करना है ! इसलिए पार्षद व बोर्ड कहता है कि मैने विकास कार्य कराये है । ◆◆तो यह तथ्य व बात ही गलत है !◆◆ पार्षद व बोर्ड को यह बताना चाहिए कि (१)सरकार से कितना पैसा आया व कहाँ कहाँ खर्च किया ? (२)विकास कार्यो की गुणवत्ता क्या है ? (३)विकास कार्यों की सामाजिक उपयोगिता कितनी है ? अतः आम जनता को विकास कार्यों का "हिसाब" चाहिए ? 【【【RVK निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दे ! 】】】 【【【【क्योंकि हम पूर्ण "हिसाब" देगे !】】】】 ●●●●●●●●●●●●●●●●●● जो हिसाब दे ! उसको वोट दे ! ★जो स्वयं की सम्पत्तियो का हिसाब दे ! ★जो विकास कार्यों का हिसाब दे ! RVK निर्दलीय प्रत्याशी हिसाब दे रहा है ! RVK निर्दलीय को ही वोट दे ! राजसमन्द विकास क्रांति (RVK) न.प. राजसमन्द चुनाव 2021 सीए. दिनेश सनाढ्य#21/01/2021 #dineshapna 22/01/2021





 

No comments:

Post a Comment