Thursday 21 January 2021

आमजनता समझे ! विकास कार्य होते है कैसे ? (१)विकास कार्यों का पैसा न तो पार्षद देता है व न ही बोर्ड देता है । (२)विकास कार्यो का पैसा सरकार देती है जो आम जनता से टैक्स व शुल्क के रूप मे वसूलती है अर्थात् यह जनता का ही पैसा है । (३)पार्षद व बोर्ड केवल यह निर्णय लेता है कि पैसा कहाँ व कितना खर्च करना है ? व खर्च ईमानदारी से करना है ! इसलिए पार्षद व बोर्ड कहता है कि मैने विकास कार्य कराये है । ◆◆तो यह तथ्य व बात ही गलत है !◆◆ पार्षद व बोर्ड को यह बताना चाहिए कि (१)सरकार से कितना पैसा आया व कहाँ कहाँ खर्च किया ? (२)विकास कार्यो की गुणवत्ता क्या है ? (३)विकास कार्यों की सामाजिक उपयोगिता कितनी है ? अतः आम जनता को विकास कार्यों का "हिसाब" चाहिए ? 【【【RVK निर्दलीय प्रत्याशी को वोट दे ! 】】】 【【【【क्योंकि हम पूर्ण "हिसाब" देगे !】】】】 राजसमन्द विकास क्रांति (RVK) न.प. राजसमंद चुनाव 2021 सीए. दिनेश सनाढ्य #21/01/21 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment