Saturday 23 January 2021

नगरपरिषद, राजसमन्द के धन की हकीकत ! सालाना वास्तविक बजट व हकीकत मे खर्च ! (१) वर्ष 2018-19 का कुल वास्तविक बजट 8239.69 लाख रु. (२) वर्ष 2018-19 मे प्रति व्यक्ति उपलब्ध बजट 12153/- रु. (कुल व्यक्ति 67798) 【पाँच वर्ष का 60765/-】 (३) वर्ष 2018-19 मे प्रति वाडँ उपलब्ध बजट 2 करोड़ 35 लाख रु. (कुल वाडँ 35) 【पाँच वर्ष का 11 करोड़ 75 लाख रु.】 (४) नगर परिषद, राजसमन्द के कार्य - सड़क, नाली, सफाई, रोड़लाईट, सामुदायिक भवन, गाडँन व चौराहा आदि ! राजसमन्द विकास क्रांति के यक्ष प्रश्न :- ★ इतना धन खर्च होने के बाद भी विकास कार्य अधूरे क्यों ? ★ इतना धन कहाँ कहाँ खर्च हुआ, उसका हिसाब दे ? ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★राजसमन्द विकास क्रांति★ आम जनता की चाहत - चार (१) पार्षद पिछले पाँच वर्षों का हिसाब दे ! (२) पार्षद चुनाव के बाद भी वाडँ मे आकर समस्याओं को सुने व समाधान करें ! (३) पार्षद वाडँ सभा का गठन कर, प्रति माह वाडँ सभा की बैठक करें ! (४) पार्षद ईमानदारी व पारर्दर्शिता से कार्य करे ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★राजसमन्द विकास क्रांति★ आमजनता को हिसाब चाहिए ! एक वर्ष का कुल वास्तविक बजट Rs. 82.40 करोड़ रु. अर्थात् एक वर्ष का प्रति वाडँ उपलब्ध बजट Rs. 2.35 करोड़ रु. इस प्रकार ................ 【पाँच वर्ष का 11.75 करोड़ रु.】 प्रत्येक वाडँ पार्षद से इसका हिसाब चाहिए ! ★कहाँ व कितना खर्च ? ★क्या काम हुआ ? ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ राजसमन्द विकास क्रांति नगरपरिषद चुनाव - 01 जनता के पैसे ! खर्च हो कैसे ? विकास हुआ किसका ? हिसाब दे उसका ! Value For Vote Vote Not For Sale ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ वोट का हिसाब ले,फिर वोट दे ! वोट अमूल्य समझकर, वोट दे ! नई सोच की नई क्रांति ईमानदारीता मे शांति नई सोच की नई क्रांति पारर्दर्शिता मे शांति नई सोच की नई क्रांति जवाबदेहीता की क्रांति जनता के पैसे ! खर्च हो कैसे ? विकास हुआ किसका ? हिसाब दे उसका ! Value For Vote Vote Not For Sale ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★★राजसमन्द विकास क्रांति★★ जनता जाने विकास का पैसा कहाँ ? (१) सड़क, नाली व निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने के कारण एक ही काम पर बार बार खर्चा किया जाता है ! (२) सड़क, नाली व आवश्यक निर्माण के स्थान पर अनावश्यक जगह खर्चा करके धन बबार्द किया जाता है ! (३) किसी भी निर्माण कार्य की क्वालिटी कन्ट्रोल रिपोर्ट सही रुप से नहीं लेने के कारण घटीया निर्माण होता है ! (४) एक पार्षद को 3000/- रु. मासिक वेतन मिलता है !जबकि चुनाव मे लाखों रुपए खर्च क्यों करता है ! (५) घटीया निर्माण के बावजूद ठेकेदारों को प्रशासन द्वारा करना उनकी मिलीभगत को दर्शाता है ? नगर परिषद के धन के दुरुपयोग के लिए प्रारंभिक रुप से प्रशासन जिम्मेदार है, किन्तु अन्तिम व मूलतः पार्षद ही जिम्मेदार है ! पार्षद चुने ईमानदारी से ! नगरपरिषद का पैसा, आपका है ! वोट भी आपका है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ राजसमन्द विकास क्रांति - विकास की है आँधी ! राजनैतिक दलो की कहानी - दलदल की है मेहरबानी ! (१) अच्छा ईमानदार प्रत्याशी भी यदि किसी राजनैतिक दल से खड़ा होता है तो जीतने के बाद अक्सर पार्षद "दलदल" मे फँस जाता है ! (२) हम एक पार्षद चुनते है किन्तु जीतने के बाद वह "जनता का प्रतिनिधि" बनने के स्थान पर "दल का प्रतिनिधि" बन जाता है ! और अक्सर जनता भी "दलदल" मे फँस जाती है ! ★★आओ ! "दल दल" को छोड़ो ! "निर्दलीयों" को जीताओ !★★ इस बार निर्दलीयों की सरकार ! इस बार युवाओं की सरकार ! इस बार ईमानदारो की सरकार ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★★राष्ट्रीय युवा दिवस★★ उठो ! जागो ! और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ प्रत्येक पाँच साल बाद जनता को मौका मिलता है ! अपने निर्णय की "समीक्षा" का ! अपने वोट का "हिसाब" लेने का ! मौका नहीं चुकना है ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ बीजेपी / कांग्रेस के पार्षद पिछले 5 वर्षों के दौरान कार्य करने हेतु महत्त्वपूर्ण कमेटियाँ नहीं बना सके ! तो क्या खाक विकास करेंगे ? अब जनता ऐसे दलों (बीजेपी / कांग्रेस) को वोट क्यों दे ?? ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★निर्दलीय को वोट दे ! क्योंकि हम निष्पक्ष हिसाब देगे ! ★पुराने वर्षों का प्रति वर्ष - प्रति वाडँ 2.35 करोड़ रु. वास्तविक बजट खर्च का सामाजिक अंकेक्षण करेंगे ! ★आगामी वर्षों के सभी खर्चो का प्रति तिमाही - प्रति वाडँ पारर्दर्शिता से वाडँ सभा को हिसाब देगे ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ राजसमन्द मे विकास की क्रांति शुभ हो सभी को मकर संक्रांति केन्द्र मे है, बीजेपी की सरकार ! राज्य मे है, कांग्रेस की सरकार ! स्थानीय हो, निर्दलीय की सरकार ! असली ईमानदार व आम जनता की सरकार हेतु - निर्दलीय को ही वोट दे ! - एकबार अवसर दे ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ चुप रहने से बेहतर है, हिसाब लेकर चोट करो ! जो नेता ईमानदार हो, उसको तुम वोट करो ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो ! मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में संघर्ष करना सीखो ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ हर बार कुछ "बेईमान लोग" जीतकर आते है चुनाव मे ! इस बार "ईमानदार लोग" आ गये है "विकास क्रांति" मैदान मे ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ★★★★ राजसमन्द विकास क्रांति ★★★★ ★★★पार्षदों से 7 विषयों पर 28 प्रश्न !★★★ ★"वोट" देने से पूर्व "पार्षद" से ••••••••••••••••••••••• ■7 (सात) विषयों पर 28 (अट्ठाईस) प्रश्न, ???????? ■"आम जनता" को "प्रश्न पूछना" (अधिकार) है ! व ■"पार्षदों" को "प्रश्नों का जवाब देना" (कर्तव्य) है ! ■"पार्षद" अपने "कर्तव्य" का पालन करके ही "वोट" ले ! ■"पार्षद" जो आज "कर्तव्य पालन" नहीं करे तो बाद मे काम करने के "आश्वासन" पर भरोसा कैसे करे ? ●●●●●●●●●●●●●●●●●● www.dineshapna.blogspot.com ●●●●●●●●●●●●●●●●●● (1) पानी :- ■ ◆१- क्या 10 सालों से 24 घण्टे पानी जनता को मिल रहा है ? ◆२- क्या पानी के टैकर व पानी सप्लाई मे घोटाले हुए है ? ◆३- क्या राजसमन्द झील का पानी पीने योग्य सुरक्षित व अतिक्रमण मुक्त है ? ◆४- क्या जल संरक्षण का काम हुआ व जल स्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया ? (2) बिजली :- ■ ◆५- क्या आपके वाडँ मे स्ट्रीट लाईट बराबर जल रही ? ◆६- क्या आपको पता है कि आपके वाडँ/नगर मे प्रतिवर्ष कितना खर्च व किस किस मद पर खर्च किया जाता है ? ◆७- क्या आपको पता है कि हाई मास्क लाईट के नाम पर कितना पैसा बबाँद किया जाता है ? ◆८- क्या आपको पता है कि बिजली के प्रत्येक बिल से कुल कितना पैसा हमसे वसूला जाता है ? (3) सड़क :- ■ ◆९- क्या नगर मे सड़क के नाम पर कितना पैसा खर्च किया जाता है ? ◆१०- क्या आपको पता है कि नगर की सड़क हमेशा खड्डे युक्त ही क्यो रहती है ? ◆११- क्यों रोड़ कटिंग का पैसा नल/टेलीफोन लाईन का जमा होने के बाद भी खड्डे ठीक नही होते है ? ◆१२- क्यो सड़क बनने से पूर्व नाली नहीं बनाई जाती है ? व क्यों सड़को की गुणवत्ता जाँच नहीं होती है ? (4) सफाई :- ■ ◆१३- क्यों नगर की नियमित सफाई नहीं होती है ? व सफाई पर प्रतिमाह कितना खर्च होता है ? ◆१४- आपके वाडँ व नगर के लिए कितने सफाईकर्मी नियुक्त है ? ◆१५- कचरा निस्तारण व गन्दे पानी के निस्तारण की क्या व्यवस्था है ? ◆१६- सिवरेज लाईन पर कितना धन खर्च हुआ ? व इसकी उपयोगिता क्या है ? (5) स्वास्थ्य :- ■ ◆१७- क्या मच्छरों के लिए वाडँ/नगर मे नियमित फोगिंग की जाती है ? व प्रतिवर्ष कितना खर्च किया जाता है ? ◆१८- क्या नालों की नियमित सफाई की जाती है ? व प्रतिवर्ष कितना खर्च किया जाता है ? ◆१९- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटल निर्माण मे नियमानुसार सेट बेक छोडकर पडौसी के हवा/प्रकाश का ध्यान रखकर उनके स्वास्थ्य की रक्षा की ? (6) पर्यावरण :- ■ ◆२०- क्या नगरपालिका की जमीन पर वृक्षारोपण किया गया ? व दस साल मे कितने पेड़ बडे किये ? ◆२१- क्या मकान की स्वीकृति के समय वृक्षारोपण की शर्त लगाई गई तो उसका भौतिक सत्यापन किया ? ◆२२- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटलो के निर्माण मे नियमानुसार पर्यावरण व पेड़ लगाने के नियमों की पालना की गई ? (7) विकास :- ■ ◆२३- क्या बहुमंजिला ईमारत व होटलों मे नियमानुसार पार्किंग रखी गई व कितनों का भौतिक सत्यापन किया गया ? ◆२४- कितनी बहुमंजिला ईमारतें व होटलें स्वीकृत नक्शे से ज्यादा बनाई गई ? व कितनों का भौतिक सत्यापन कर कानूनी कार्यवाही की गई ? ◆२५- बिना पार्किंग के निर्माण से, जो पार्किंग की समस्या पैदा हुई, तो नगरपालिका ने कार्यवाही क्यों नहीं की ? ◆२६- कितनी नगरपालिका की जमीन पर अतिक्रमण होने पर भी कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई ? ◆२७- बस स्टेंड राजनगर व कांकरोली पर बनी सब्जी मण्डियों की जन उपयोगिता कितनी है ? व इस पर कितना धन खर्च किया गया ? ◆२८- राजसमन्द मे चार बस स्टैंडो को बनाने का कितना खर्च किया व उसकी उनकी उपयोगिता कितनी है ? व इससे जनता को कितना फायदा व कितनी सुविधाएं मिली है ? CA.Dinesh Sanadhya - 09.01.2021 www.dineshapna.blogspot.com 15/01/2021


 

No comments:

Post a Comment