Wednesday 17 April 2024

★ आओ ! "जीवन प्रबंधन" को जाने ! समझे ! आत्मसात करें ! ★ (१) जीवन का एकमात्र महत्वपूर्ण ईच्छा है - "सफलता" (२) उस "सफलता" को प्राप्त करने हेतु दो आधारभूत स्तम्भ है : - "विचार" व "प्रयास" ! अर्थात् सर्वप्रथम हमे विचार लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्ययोजना बनानी होगी ! उसके बाद हमे लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 100% शक्ति के साथ प्रयास करना होगा ! (३) उस "सफलता" के तीन मुख्य कदम है : - "लक्ष्य" , "नियम" व "तप" ! अर्थात् पहला कदम सफलता हेतु लक्ष्य निर्धारित करके नियमों की पालना करते हुए, तप करना है ! (४) उस "सफलता" के लिए चार आवश्यक कार्य है : - "प्रेम" , "प्रसन्नता" , "स्वीकार" व "त्याग" ! अर्थात् सभी से प्रेम करते हुए स्वयं को प्रसन्नचित रहना है ! उसके बाद हमे सभी व्यक्तियों / परिस्थितियों को स्वीकार करने के साथ त्याग भी करना होगा ! (५) उस "सफलता" के पाँच मुख्य सूत्र है : - "एकाग्रता" , "निरन्तरता" , "आत्मविश्वास" , "सहयोग" व "संस्कार" ! अर्थात् सफलता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एकाग्रता रखते हुए, अपने प्रयासों मे निरन्तरता कायम रखनी होगी ! हमें स्वयं को आत्मविश्वास रखते हुए सभी का सहयोग लेना व अपने संस्कारों पर कायम रखते हुए सफलता प्राप्त करनी है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(152) #13/04/24 #dineshapna







 

No comments:

Post a Comment