Monday 29 April 2024

★ श्रीनाथजी का प्राकट्य दिवस की बहुत बहुत बधाइयाँ ! ★ ★ वि.स. 1535 मे वैशाख कृष्ण एकादशी ! 546 वाँ प्राकट्य दिवस 04/05/2024 को ! ★ (तीन दिवस एक दिन - ●श्रीनाथजी का "प्राकट्य दिवस" ●श्रीसद्दू पाण्डे जी का "प्रथम दर्शन दिवस" ●श्रीवल्लभाचार्य जी का "प्राकट्य दिवस") (५) श्रीवल्लभाचार्य जी का श्रीनाथजी से वि.स. 1563 मे किसने सर्व प्रथम मिलन कराया था ? (६) श्रीवल्लभाचार्य जी श्रीनाथजी की स्वप्न आज्ञा से श्रीनाथजी के "सेवक" बने, तो श्रीवल्लभाचार्य जी के वंशज किसी की आज्ञा से श्रीनाथजी के "मालिक" बन गये ? (७) श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा से बृजवासी श्रीनाथजी के "सखा" बने, तो बृजवासियों के वंशज किसी की आज्ञा से मठाधीश के "बन्धुआ मजदूर" बन गये ? (८) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल का गठन 1959 मे क्यों व किस कारण से किया गया ? ------------28/04/2024----------- (१) श्रीनाथजी का प्राकट्य दिवस नाथद्वारा मे 352 वर्षों से क्यों नहीं मनाया जाता है ? (२) श्रीनाथजी ने प्राकट्य के बाद श्रीगोवर्धननाथजी ने सर्व प्रथम सद्दू पाण्डे को क्या कहा ? (३) श्रीनाथजी के प्राकट्य (वि.स. 1535) से श्रीवल्लभाचार्य जी के सद्दू पाण्डे के घर पधारने (वि.स. 1563) 28 वर्षों तक श्रीनाथजी की साक्षात् आज्ञा से उनकी सेवा किसने की ? (४) श्रीवल्लभाचार्य जी का "प्राकट्य दिवस" मनाया जाता है तो श्रीनाथजी का "प्राकट्य दिवस" व श्रीसद्दू पाण्डे जी का "प्रथम दर्शन दिवस" क्यो नहीं मनाया जाता है ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(158) #29/04/24 #dineshapna










 

No comments:

Post a Comment