Saturday 20 April 2024

★ आओ ! सनातन धर्म को समझे ! आत्मसात करें ! ★ (१) "सनातन" का अर्थ है - 'शाश्वत' या 'सदा बना रहने वाला', अर्थात् जिसका न आदि है न अन्त ! वैदिक काल से "सनातन धर्म" चला आ रहा है ! यह दुनिया का सबसे प्राचीनतम धर्म के रूप मे जाना जाता है ! (२) हिंदू धर्म को सनातन धर्म के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ है "सही जीवन जीने का प्राचीन तरीका" ! हिंदू धर्म सभी स्थापित विश्वास प्रणालियों में सबसे पुराना और सबसे जटिल है ! हिंदू धर्म का कोई ज्ञात पैगंबर या एकल संस्थापक नहीं है ! (३) सनातन धर्म में "चार" नियम है, जिसे धारण करना ही धर्म कहलाता है ! पहला - आस्था (ईश्वर है) दूसरा - दया (सब जीवों में समान भाव) तीसरा - सत्य (कर्म से, वचन से और आचरण से शुद्ध होना) चौथा - क्षमा (अन्य को गलती पर माफ करना) ! (४) सनातन धर्म का मूल "वेद" हैं ! सर्वशक्तिमान ईश्वर के स्वयंभू ग्रंथ हैं ! जिनका लेखक कोई नहीं है, बल्कि वह ईश्वर से ईश्वर की अभिव्यक्ति हैं ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(154) #20/04/24 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment