Wednesday 3 April 2024

★ आओ ! "जीवन प्रबंधन" को जाने ! समझे ! आत्मसात करें ! ★ (१) जीवन का एक मात्र, महत्वपूर्ण व अन्तिम उद्देश्य "आनन्द" की प्राप्ति करना है ! (२) उस "आनन्द" को प्राप्त करने हेतु दो आधारभूत स्तम्भ है : - "स्वयं" व "शक्ति" ! (३) उस "आनन्द" को प्राप्त करने हेतु तीन मुख्य कदम चलने है : - "संयम" , "समय" व "सत्य" ! (४) उस "आनन्द" को प्राप्त करने हेतु चार आवश्यक कार्य करने है : - "सद् विचार" , "सत्कर्म" , "सेवा" व "सत्संग" ! (५) उस "आनन्द" को प्राप्त करने मे आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु पाँच मुख्य सूत्र है : - "सजगता" , "सकारात्मकता" , "सन्तुलन" , "संगठन" व "संस्कार" ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(144) #03/04/24 #dineshapna






 

No comments:

Post a Comment