Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Sunday, 1 June 2025
★ क्या वक्फ बोर्ड भारतीय संविधान के अनुरूप है ? ★ (■कोई भी कानून संविधान के विरुद्ध नहीं बनाया जा सकता है ! ■आम जनता मे "हिन्दू" - "मुस्लिम" व "अन्य सभी हिन्दुस्तानी" शामिल होते है !) वक्फ बोर्ड के कुछ नियमों और प्रावधानों को संविधान के कुछ प्रावधानों के विरुद्ध माने जाते है ! वक्फ बोर्ड का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन और रक्षा करना है, लेकिन इसके कुछ नियमों के कारण "आम जनता" के अधिकारों, समानता और धर्मनिरपेक्षता के विपरीत है ! (1) धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन (संविधान की प्रस्तावना का हिस्सा) ! (2) "आम जनता" के समानता के अधिकार का उल्लंघन (अनुच्छेद 14) ! (3) "आम जनता" के अधिकारों का उल्लंघन (अनुच्छेद 21) ! (4) "आम जनता" के व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन (अनुच्छेद 21) ! (5) "आम जनता" की संपत्ति के अधिकार का उल्लंघन (अनुच्छेद 300A) ! (6) न्यायिक समीक्षा : वक्फ बोर्ड के निर्णयों के खिलाफ न्यायिक समीक्षा का दायरा सीमित होता है, क्योंकि बोर्ड के फैसले बहुत समय तक प्रशासनिक या धार्मिक मामलों से जुड़े होते हैं ! यह संविधान के तहत न्यायिक स्वतंत्रता और समीक्षा की प्रक्रिया का उल्लंघन कर सकता है ! ★जयश्रीकृष्ण★ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(229) #19/03/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment