Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Sunday, 1 June 2025
★भूमि विकास बैंक मे फर्जी ऋण वितरण से पीड़ित काश्तकारो को राहत मिले !★ (१) राजसमंद भूमि विकास बैंक बचाओ समिति राजसमंद के संरक्षक चार्टर्ड अकाउंटेंट दिनेश सनाढ्य के नेतृत्व में अतिरिक्त रजिस्टार श्रीमती गुंजल चौबे के राजसमंद दौरे के दौरान सहकार भवन मे ज्ञापन सौप कर बैंक से अनुसूचित जनजाति एवं अन्य किसानों के नाम पर फर्जी ऋण उठा लेने वालो खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने पर रोष व्यक्त किया है। (२) समिति के अध्यक्ष मोतीलाल पालीवाल ने बताया कि भूमि विकास बैंक के कर्ताधर्ताओं ने दलालों से मिली भगत करके अनेक किसानों के नाम पर फर्जी ऋण उठा लिया इस संबंध में समिति विगत 5 वर्षों से मुख्यमंत्री ,सहकारिता मंत्री , सहकारिता समितियों विभाग के रजिस्टार ,जयपुर एवं भूमि विकास बैंक के मुख्य प्रबंधक.,जयपुर के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं मगर कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। (३) समिति के संरक्षक दिनेश सनाढ्य ने बताया कि बैंक में हुए फर्जी ऋण वितरण घोटाले एवं अन्य भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई एवं सहकारिता विभाग के मंत्री गौतम दक को पीड़ित गरीब किसानों ने जयपुर पहुंचकर ज्ञापन देकर समूचे मामलों की निष्पक्ष जांच का अनेकों बार आग्रह किया। अब तक घोटाला करने वालों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। (४) उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी दी की 31 मई 2025 से पूर्व किसानों को ऋण मुक्त करते हुए रहन( गिरवी) जमीनों को मुक्त नहीं करने पर बैंक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(07) #09/05/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment