Sunday, 1 June 2025

राजसमंद शाखा, सीआईआरसी, आईसीएआई को यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा है कि वह केवल महिलाओं के लिए एक सेमिनार का आयोजन कर रही है, जिसका कार्यक्रम निम्नलिखित है: तिथि: 28 मार्च 2025 (शुक्रवार) समय: दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक, इसके बाद हाई टी स्थान: आईसीएआई भवन, ठाकुर टॉवर, 100 फीट रोड, कांकरोली, राजसमंद सेमिनार कार्यक्रम विवरण: मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति किरण जी महेश्वरी विधायक, राजसमंद विशेष अतिथि डॉ. राष्ट्र सहाना 🕒 2:00 PM से 3:00 PM (1 CPE अवर्स) 💡 विषय: कार्य-जीवन संतुलन और समय प्रबंधन 🎤 वक्ता: सीए रुचि गुप्ता 🕒 3:00 PM से 4:00 PM (1 CPE अवर्स) 💡 विषय: आत्म-ब्रांडिंग और महिलाओं के लिए आत्म-सशक्तिकरण 🎤 वक्ता: श्रीमती पूनम व्यास 🕒 4:00 PM से 4:15 PM 💡 विषय: महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य पर चर्चा – स्वस्थ रहकर जीवन की गुणवत्ता कैसे सुधारें? 🎤 वक्ता: डॉ. निशा अग्रवाल 🍽 4:15 PM से आगे – हाई टी 💰 शुल्क: आईसीएआई सदस्यों के लिए: ₹118 (जीएसटी सहित) सादर, सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य अध्यक्ष, राजसमंद शाखा, सीआईआरसी, आईसीएआई सीए कोमल चांडक सीआईसीएएसए अध्यक्ष, राजसमंद शाखा, सीआईआरसी, आईसीएआई

No comments:

Post a Comment