Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Tuesday, 10 June 2025
भारत में *MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) पंजीकरण के अनेक लाभ* हैं : ✅ *वित्तीय एवं ऋण सहायता* *1. ऋण प्राप्त करना सरल*: ◆ बैंकों द्वारा प्राथमिकता क्षेत्र के अंतर्गत ऋण सुविधा। ◆ क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) जैसी योजनाओं के अंतर्गत बिना जमानत के ऋण। *2. कम ब्याज दरें*: ◆ बैंकों और एनबीएफसी से ऋण पर रियायती ब्याज दरें। *3. सब्सिडी और प्रोत्साहन*: ◆ केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंक ऋण पर ब्याज सब्सिडी। ◆ पूंजी एवं तकनीकी उन्नयन पर सब्सिडी। ✅ *कर एवं नियामक लाभ* *4. आयकर छूट*: ◆ कुछ एमएसएमई स्टार्टअप को "Startup India" योजना के अंतर्गत कुछ वर्षों तक आयकर छूट मिल सकती है। *5. पेटेंट एवं ट्रेडमार्क शुल्क में छूट*: ◆ पेटेंट पंजीकरण पर 50% सब्सिडी तथा ट्रेडमार्क पंजीकरण में रियायतें। ✅ *व्यवसाय संचालन में आसानी* *6. त्वरित अनुमोदन एवं पंजीकरण*: ◆ सरकारी योजनाओं के अंतर्गत लाइसेंस, स्वीकृति और पंजीकरण में प्राथमिकता। *7. ISO सर्टिफिकेशन पर प्रतिपूर्ति*: ◆ ISO प्रमाणन के खर्च की प्रतिपूर्ति की जा सकती है। ✅ *भुगतान में देरी से सुरक्षा* *8. कानूनी संरक्षण*: ◆ MSME द्वारा माल/सेवा प्राप्त करने के 45 दिनों के भीतर भुगतान करना अनिवार्य। ◆ भुगतान में देरी होने पर, खरीदार को RBI दर से 3 गुना चक्रवृद्धि ब्याज देना होगा। ✅ *सरकारी निविदाओं में भागीदारी* *9. निविदा प्राथमिकता*: ◆ कई सरकारी निविदाओं में EMD (आमदनी जमानत राशि) से छूट। ◆ सार्वजनिक खरीद में आरक्षण नीतियों का लाभ। ✅ *निर्यात एवं विपणन सहायता* *10. निर्यात प्रोत्साहन*: ◆ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग योजना के अंतर्गत निर्यात में सब्सिडी और सहायता हेतु विभिन्न योजनाएं। *11. विपणन सहायता*: ◆ व्यापार मेलों, प्रदर्शनियों, और खरीदार-विक्रेता बैठकों में सरकारी प्रायोजित भागीदारी। *सीए दिनेश चंद्र सनाढ्य* अध्यक्ष – आईसीएआई, राजसमंद शाखा (11) #10/06/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment