Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Monday, 9 June 2025
◆ICAI MSME महोत्सव 2025◆ अंतर्राष्ट्रीय MSME दिवस – 27 जून 2025 (एक दिन MSME के नाम – सीए, MSME की सेवा में समर्पित) (1) *MSME क्या है ?* MSME उन सभी उत्पादकों, थोक व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, व्यापारियों, सेवा प्रदाताओं और पेशेवरों को सम्मिलित करता है, जो हमारे देश की आर्थिक रीढ़ हैं। (2) *उद्देश्य*: MSME और स्टार्टअप्स को जमीनी स्तर पर मार्गदर्शन व संगठित सहयोग प्रदान करना, ताकि वे और अधिक सशक्त बन सकें। इसके अंतर्गत– ▪️ पेशेवर सहभागिता ▪️ सरकारी योजनाओं से जुड़ाव ▪️ विशेषज्ञ तकनीकी सत्रों के माध्यम से क्षमता निर्माण (3) *प्रमुख लाभार्थी*: ▪️ उद्योग और व्यापार जगत ▪️ सरकारी संस्थान एवं पेशेवर वर्ग ▪️ उपभोक्ता व रोजगार की तलाश में युवाजन (4) *चार्टर्ड अकाउंटेंट – राष्ट्र निर्माता*: चार्टर्ड अकाउंटेंट MSME क्षेत्र को वित्तीय मार्गदर्शन, अनुपालन सहयोग व रणनीतिक सलाह देकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य चेयरमैन - ICAI राजसमन्द ब्रांच (10) #09/06/25 #dineshapna
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment