Chartered Accountant,Social Activist,Political Analysist-AAP,Spritual Thinker,Founder of Life Management, From India, Since 1987.
Sunday, 1 June 2025
★ब्रांच चेयरमैन का स्वागत भाषण★ राजसमन्द ब्रांच व प्रथम निर्वाचित मैनेजमेंट कमेटी के लिए यह पहला अवसर है कि केन्द्रीय कांऊसिल के युवा व सक्रिय श्री रोहित रुहाटिया जी के कर कमलो से इस वर्ष 2025-26 का प्रथम सेमिनार का शुभारंभ हो रहा है । मेरा सौभाग्य है कि मूझे आईसीएआई के कार्यक्रम मे भाग लेने का मौका मिला जिसमें श्री चरणजोत सिंग नन्डा जी की अध्यक्षता व श्री रोहित रुहाटिया जी के निर्देशन मे अविस्मरणीय व अद्भुत तीन दिवसीय दिल्ली मे कार्यक्रम हुआ । यह कार्यक्रम देश व आईसीएआई के विकास मे मील का पत्थर है जो हमें प्रगति करने की प्रेरणा देता रहेगा । *All India Managing Committee Members Meet (AIMCMM 2025)* from March 21-23, 2025, at New Delhi. The theme "*VISHWASNIYA*" – *Trust, Integrity & Progressive Leadership* Truly resonated throughout the sessions, providing invaluable insights into ICAI’s vision and strategic direction. The *engaging discussions, networking opportunities, and knowledge-sharing* made this event a remarkable experience. इस नाम के प्रत्येक अंग्रेजी लेटर का शाब्दिक व सन्देशात्मक अर्थ है तथा उसी शब्दों की व्याख्या के अनुसार चार वर्ष तक कार्य करने का संकल्प लिया गया । उसी के अनुसार इस ब्रांच के प्रथम चुनाव मे हमारी टीम ने जो कार्य करने का संकल्प लिया, उन शब्दों संग्रहित किया तो "टिन्ट" (T.I.N.T.) शब्द बना । जिसका अर्थ होता है शुक्ष्म परिवर्तन । हमारी टीम भी आगामी चार वर्षों मे उक्त शुक्ष्म परिवर्तन के साथ कार्य करेगी । ★ We work with "T I N T" ★ 1) Together Work & grow → साथ में काम करें और बढ़ें 2) Integrity & equality → सत्यनिष्ठा और समानता 3) New ideas & concepts → नए विचार और दृष्टिकोण 4) Transparency & honesty → पारदर्शिता और ईमानदारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment