Sunday, 1 June 2025

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन करने के साथ उनके जैसे बनने का प्रयास करे ! यदि उनके जैसे नहीं बन सके तो उनके द्वारा बनाए गये "मूल संविधान" के अनुसार चले ! इसके लिए हमे (१) मूल संविधान व उसकी मूल भावनाओं के अनुसार पहले स्वयं चले, उसके बाद "संविधान की रक्षा" करने की बात करें ! (२) संविधान मे आज तक 106 बार संशोधन हुए है उसमें से "कई संशोधन संविधान की मूल भावनाओं के विरुद्ध" है, इसलिए उन्हें पुनः संशोधन करवाने का प्रयास करें ! (३) संविधान के अनुरूप ही कानून बनने चाहिए ! किन्तु "करीब 30 कानून संविधान की मूल भावनाओं के विपरीत" है, इसलिए उन कानूनों को हटाने का प्रयास करें ! (४) संविधान की पालना करते हुए पहले कुछ संविधान संशोधनों व कुछ कानूनों को हटवाने के लिए आवाज उठाये व उसके बाद उसके लिए सकारात्मक प्रयास करें ! संविधान के लिए उक्त चारों कार्य करना ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती सही रुप से मनाना है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(03) #14/04/25 #dineshapna

No comments:

Post a Comment