Friday, 17 October 2025

★ *अतिक्रमण ~ समाज की जकड़न* ★ *अतिक्रमण के चार मुख्य प्रकार –* 1️⃣ सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा करना — देश के नियमों को तोड़ना! 2️⃣ निजी भूमि पर अधिकार जमाना — न्याय और ईमानदारी को मिटाना! 3️⃣ मंदिर, विद्यालय पर अतिक्रमण — समाज के संस्कारों पर आघात! 4️⃣ नदियों, नालों पर कब्ज़ा करना — प्रकृति से विश्वासघात करना! *अतिक्रमण के चार मुख्य नुकसान –* 1️⃣ सड़कें संकुचित, जनता त्रस्त — अतिक्रमण बना सबसे बड़ा संकट! 2️⃣ नालों का बंद होना, बाढ़ की मार — अतिक्रमण से बिगड़ा पर्यावरण-संसार! 3️⃣ बढ़े मुकदमे, रिश्वत का दौर — अतिक्रमण से फैला भ्रष्टाचार की भोर! 4️⃣ ईमानदार हुआ बेबस इंसान — अतिक्रमण ने छीना उसका मान! *अतिक्रमण रोकने के चार मुख्य तरीके –* 1️⃣ सख़्त कानून, त्वरित कार्रवाई — यही है अतिक्रमण की सफ़ाई! 2️⃣ जन-जागरूकता फैलाओ देश में — अतिक्रमण हटाओ संदेश में! 3️⃣ डिजिटल भूमि रेकॉर्ड बनाओ — फर्जी कब्जों से मुक्ति पाओ! 4️⃣ मोहल्ला समिति रखे निगरानी — जनता से हो प्रशासन की साझेदारी! *“अतिक्रमण हटाओ – देश बचाओ*, *कानून, ईमान और न्याय अपनाओ!”* 🇮🇳” *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* #एक हिन्दुस्तानी (59) #17/10/25 #dineshapna





 

No comments:

Post a Comment