Sunday, 5 October 2025

★ *सत्य की राह — कलियुग का सच्चा धर्म* ★ *सत्य की राह* कठिन सही, पर उजियारा देती है, ईमानदारी हर दिल को भरोसे से सेती है। जो झूठ के साए से खुद को बचा लेता है, वही जीवन में सच्ची सफलता पा लेता है। *झूठ की डोर* कुछ पल चमक जरूर दिखाती है, पर अंत में सच्चाई ही जीत कर जाती है। बेईमानी से पाया धन टिकता नहीं जहाँ, वह जीवन तो बस छलावा बन रह जाता है। *कलियुग में भी सच्चाई* को अपनाना चाहिए, ईमान से हर कर्म को निभाना चाहिए। लोभ-झूठ से दूर रह कर मन को साफ रखो, यही मानव धर्म है — यही जग में जीत चाहिए। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* #एक हिन्दुस्तानी (55) #05/10/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment