Friday, 17 October 2025

★ *धनतेरस की शुभकामनाएँ !* ★ धन्वंतरि लाए अमृत कलश, जग में स्वास्थ्य का दीप जलाया, लक्ष्मी माँ के चरणों में दीप, हर घर ने सौभाग्य अपनाया। मिलजुल कर सब करते आराधन, प्रेम से जगमग घर-आँगन, दान और सद्भाव का सन्देश, देता ये पर्व मधुर स्पंदन। स्वच्छ तन-मन, स्वच्छ विचार, दीपक से मिलती चेतना, ऊर्जा का संदेश सुनाए, विज्ञान की पावन प्रेरणा। संस्कार, उत्सव और उमंग का संगम, परंपरा से जुड़ी शृंखला, धन, धर्म और स्वास्थ्य का संगम, यही है धनतेरस की पूर्णता। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#एक श्रीजी सखा* (60) #18/10/25 #dineshapna


 

No comments:

Post a Comment