★ *“संवाद से सफलता तक”* ★ *संवाद से ही निकलता है, हर संकट का समाधान*, जहाँ शब्द बने सेतु वहाँ, मिटता हर भ्रम-भ्रमण। *समाधान से ही मिलती है, सफलता की पहचान*, शान्तिपूर्ण संघर्ष बने, जन-जन का सम्मान। *कानूनी राह है अंतिम, जब संवाद हो निष्फल*, संविधान का पालन ही, देता न्याय निष्कलंक सफल। *साम, दाम, दण्ड, भेद के, नीति कदम हैं चार*, इनसे ही सफलता सधे, बढ़े न्याय का प्रचार। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#एक हिन्दुस्तानी* (69) 29/10/25 #dineshapna
No comments:
Post a Comment