Saturday, 18 October 2025

★ *रूप चतुर्दशी की शुभकामनाएँ !* ★ कृष्ण ने नरकासुर हराया, धर्म का दीप जलाया, अंधकार मिटा अधर्म का, सत्य का जयघोष सुनाया। सुगंधित उबटन, दीप जलाना, रूप-सौंदर्य का त्योहार, छोटी दीपावली की बेला, लाए खुशियों की बौछार। तेल स्नान तन को निर्मल करे, मन में जगाए जोश नया, प्रकाश से जीवन जगमगाए, मिटे हर दुःख और भय भया। अंतर के तम को दूर भगाओ, आत्मा में प्रकाश जलाओ, रूप चतुर्दशी का यह पर्व, ईश्वर से मिलन कराओ। *सीए दिनेश चन्द्र सनाढ्य* *#एक श्रीजी सखा* (61) 19/10/25 #dineshapna



 

No comments:

Post a Comment