Tuesday 30 June 2020

★नाथद्वारा मन्दिर पर बृजवासी व वल्लभ कुल का समान अधिकार★ ★दूसरे के अधिकार अतिक्रमण के कारण सरकार/अन्य का हस्तक्षेप★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●बृजवासी सखा है, अतः श्रीनाथजी पर "पहला" अधिकार ! 【बृजवासी 611 वर्षो से निरंतर निस्वार्थ प्रेम सखा की तरह सेवा कर रहे है !】 ●बृजवासी व वल्लभ कुल का श्रीनाथजी मन्दिर पर "समान" अधिकार ! 【बृजवासी 611 वर्षो से सेवा व श्रीवल्लभाचार्य जी व वल्लभकुल 514 वर्षों से पूजा कर रहे है व पूजा पद्वति बनाई व निस्वार्थ प्रेम व समर्पण को शब्दों मे परिभाषित कर पुष्टि मार्ग बनाया, अतः श्रीनाथजी मन्दिर पर समान अधिकार है !】 ●61 वर्षो से सरकार के हस्तक्षेप से मन्दिर की सम्पत्तियों को "नुकसान" ! 【जब से मन्दिर मण्डल बना है तथा स्वघोषित वैष्णव बोर्ड सदस्य बने है, व बृजवासीयो को निर्णय की सहभागिता से दूर किया है, तब से मन्दिर के धन व सम्पत्तियों का नुकसान ही हुआ है ! यदि नुकसान नहीं हुआ है, तो केवल 10 वर्षो का सामाजिक अंंकेक्षण बृजवासीयो से क्यों नहीं करा रहे है !】 ●सरकार व अन्य के हस्तक्षेप से मन्दिर को नुकसान व "भविष्य मे होने वाली हानि" के उदाहरण ! 【सरकार व अन्य के हस्तक्षेप से नुकसान हो रहे है तथा भविष्य मे और अधिक नुकसान होने की सम्भावनाएँ है, जिसके अन्य मन्दिरों के उदाहरण नीचे लिखे है व सरकार ने मन्दिर के अहित मे कानून भी बना रखें है !】 ◆◆◆◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ◆तिरुपति मन्दिर का अध्यक्ष ईसाई प्रचारक ! ◆मन्दिर को प्राप्त दान का अन्य जगह उपयोग ! ◆मन्दिर की सम्पत्तियों को सरकार के बेचने का अधिकार हेतु कानून ! ◆मन्दिर की आय पर टैक्स व कर्मचारियों द्वारा धन की चोरी की संभावना ! ◆◆◆◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆◆◆◆ ●अब तो बृजवासी व वल्लभकुल समझे व जागे ! ● ★★जयश्रीकृष्ण★★●●★★श्रीकृष्णार्पण★★ ◆◆◆◆◆◆◆◆◆>>>>>>>>>>>◆◆◆◆◆◆◆◆◆ दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी - 30/06/2020 www.dineshapna.blogspot.com





















No comments:

Post a Comment