Sunday 14 June 2020

★★70 दिन के कोरोना संकटकाल मे 7 मुख्य टीम के प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया व अन्य सभी हजारों कोरना योद्वाओं व समाजसेवीयो का अंर्तमन से धन्यवाद !★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● (१)जिला कलेक्टर - अरविन्द पोसवाल (२)पुलिस अधीक्षक - भुवन भूषण यादव (३)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक - राजेश गुप्ता (४)मुख्य चिकित्सा अधिकारी - डाँ. जे.पी.बुनकर (५)आयुक्त नगर परिषद - जर्नादन शर्मा (६)समाजसेवी - चौमुखा महादेव भोजनशाला - सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य (७)जिला दवाई भण्डार - डाँ. अनिल जैन इसके साथ ही सभी सरकारी कर्मचारी, सभी समाजसेवी, चिकित्सा,राजस्व,रसद,पुलिस, नगर परिषद,शिक्षा व अन्य विभागों के कार्यरत कर्मचारियों का धन्यवाद ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● श्रीनाथजी मंदिर के प्रमुख मुखिया निगरा चंद्र प्रकाश सांचिहर ने कोरोना वाइरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रसासनिक अधिकारियो का मंदिर परम्परा अनुसार किया समाधान ! नाथद्वारा वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा मंदिर के प्रमुख निगरा चंद्र प्रकाश सांचिहर के द्वारा राजसमंद जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल जिला पुलिस अधिक्षक भुवन भूषण यादव व राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. जे.पी. बुनकर, आयुक्त जनार्दन शर्मा, डाँ. अनिल जैन व समाज सेवी सेवी सीए. दिनेश चन्द्र सनाढ्य जिन्होंने चौमुखा महादेव भोजनशाला का संचालन कर 6020 व्यक्तियों को भोजन वितरण किया इन सभी का प्रमुख निगरा चंद्र प्रकाश सांचिहर द्वारा मंदिर परम्परा अनुसार राजसंबद जिला कलेक्ट्री कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे इकलाई बृन्दावनी टोपी व ठाकुरजी का महाप्रसाद प्रदान कर सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रमुख निगरा चंद्र प्रकाश सांचिहर से जानकारी चाहने पर बताया गया की वर्तमान समय में अंतररास्ट्रीय स्तर पर कोरोना वाइरस संक्रमण की महामारी के चलते देश भर में केंद्र सरकार द्वारा आम जन की जान की सुरक्षा को लेकर लॉक डाउन किया गया जिसके चलते राजस्थान सरकार द्वारा भी प्रदेश भर में लॉक डाउन किया गया जिसके चलते प्रदेस के जितने भी कल कारखाने उधोग फैक्ट्री सहित सभी प्रकार के रोजगार कमाने के उपकरण दुकाने सहित हाथ लरियो पर गली महौलो में फेरी कर अपना व अपने परिवार जन के पेट पलने वालो का इस लॉक डाउन के समय पर भारी परेशानियो का सामना करना पड़ा जिसको लेकर जिला प्रसासनिक अधिकारियो द्वारा पारदर्शिता रखते हुवे राजसमंद जिले वासियो को हर प्रकार की सुविधाओं की पूर्ति प्रशासन व समाजसेवियों के द्वारा हर एक आदमी को भूखा नहीं सोने दिया गया साथ ही इस कोरोना काल में जिले के हर आदमी की जान की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहरानीय प्रयास किये गए जिसको लेकर तिलकायत महाराज व विशाल बावा सहाब की प्रेरना व आज्ञा से मंदिर मंडल द्वारा कोरोना काल में में आम जनता की सेवा का अवसर पर राहत पहुंचाई गई साथ ही तिलकायत महाराज श्री की आज्ञा से जरूरत बंद लोगो को मदद की जाती रही हे साथ ही इस अवसर पर सांचिहर ने बताया की वर्तमान समय में जिला प्रसासन व पुलिस प्रसासन द्वारा आम आदमी की जानकी सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए गए वो सराहनीय हे जिसके चलते राजसमन्द जिला ग्रीन जोन था परन्तु वर्तमान समय में प्रवासियों के आने से कोरोना वाइरस संक्रमण के केस सामने आये जिन को प्रसासन की सजगता से काबू किया गया जिसमे स्थानीय जनता ने प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी व अपील का पालन किया गया जिसके चलते कोरोना वाइरस संक्रमण नहीं फेल पाया जिसके चलते प्रसासनिक अधिकारियो ने आम जनता का सहयोग के लिए आभार जताया इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के प्रमुख निगरा मुखिया चंद्र प्रकाश सांचिहर सहायक के के ग्वाल जी मुकेश गुजर कैलाश गुजर दिनेश सनाढ्य उपस्थित थे !























No comments:

Post a Comment