Wednesday 14 March 2018

★"विकास" आम जनता के हित मे ही हो !★ 1.आइकॉन गेट - ★16 करोड़ व्यर्थ खर्च ! ★सुगम यातायात में बाधा ! ■ आम जनता के लिए होना चाहिए - ◆इस गेट की आवश्यकता/उपयोगिता है नहीं ! ◆गेट नही बनाने से जनता को असुविधा व नुकसान से बचाव ! ◆इस धन का उपयोग पार्किग सुविधा के लिए होना चाहिए ! 2.वल्लभ विकास -★करोड़ों रुपये खर्च व्यर्थ । ★देखरेख का खर्च भी भारी। ★आम जनता के लिए कोई उपयोगिता नहीं । ★पूर्व दानदाता वैष्णवों के साथधोखा । ■ आम जनता के लिए होना चाहिए - ◆अंडर ग्राउंड दो मंज़िल पार्किंग हो ! ◆ग्राउंड व पहेली मंज़िल दुकानें हो ! ◆दूसरी व तीसरी मंज़िल होटल हो ! ◆करोड़ों खर्च के स्थान पर करोड़ों की बचत ! 3.शिव प्रतिमा - ★26 बीघा ज़मीन जनता की ! ★उस पर 300 करोड़ खर्च निजी । ★जनता की ज़मीन,फायदा व्यापारी को । ★नाम शिव जी का,कमाई व्यापारी की । ■ जनता के लिए होना चाहिए -◆केवल 3 बीघा ज़मीन व 30 करोड़ पार्किंग पर खर्च हो तो नाथद्वारा में पार्किंग समस्या का समाधान हो सकता है ! ◆26 बीघा ज़मीन जनता की है तो इसमें 50 % दुकानें आम जनता के लिए रियायती दर से होनी चाहिए ! CA. Dinesh = 15.03.2018 www.dineshapna.blogspot.in






Saturday 10 March 2018

■■ आओ ! "नाथद्वारा" व "वल्लभ परम्पराओ" को बचाये !■■ ■■हम नेता, अधिकारी व सक्षम लोगो के अतिक्रमण को रोके !■■ ★सक्षम लोग (धनपति,बिल्डर व बोडं मेम्बर) अति फायदे के लिए नाथद्वारा व परम्पराओ को विकृत कर आम जनता व ब्रजवासीयो के साथ अन्याय कर रहे है ! जिम्मेदार लोग (अधिकारी, समाज सेवी व महाराजश्री) चुप क्यो ? ★सक्षम लोगो ने नेताओ को माध्यम व अधिकारियो को औजार के रुप मे उपयोग कर रहे है ! ★नेता भी वोट व नोट के कारण चुप है ! ★आम जनता पिस रही है, मन्दिर की परम्पराएँ टूट रही है, नेता व अधिकारी अपना अनाधिकृत अधिकार जमा रहे है ! ★उदाहरण - मन्दिर के पास गाये है, जमीन है, गऊशाला है, ग्वाले है, पैसा है तो लाखो रुपये खर्च कर घी क्यो खरीदा जा रहा है ! सोचो ! सोचो !! सोचो !!! CA. Dinesh = 10.03.2018 www.dineshapna.blogspot.in