Sunday 28 January 2018

★भारत मे "गणतन्त्र " को सक्षम बनाने के लिए "गण" आगे आये ! ★ ■गणतंत्र दिवस मनाने के साथ अपनाये ! ■ 26 जनवरी 2018 को किशोर नगर स्थित आरोग्य परिसर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे झण्डारोहण किया ! मुख्य अतिथी डाँ. पंकज गौड़ CMHO, विशिष्ठ अतिथी CA. दिनेश सनाढ्य, मानसिंह बारहठ, इकरामुद्दीन जी, डाँ. सुरेश मीणा, डाँ. महेश जाट व अध्यक्षता डाँ. राष्ट्र सहना आजाद ने की । ■दिनेश सनाढ्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस को “ मनाने ” के साथ उसे 365 दिन “ अपनाने ” की आवश्यकता है । यदि आम जनता गणतंत्र दिवस को 365 दिन अपनाती है तथा सरकार व प्रशासन के साथ सतत सहभागिता करती है तो आम जनता को इसका पूरा फायदा मिलेगा। पिछले 70 वर्षों से लोकतंत्र में “लोक” गौण हो गए केवल “तंत्र” ही रह गया है । “लोक” के स्थान पर उसके प्रतिनिधि (नेता) ही राज कर रहे हैं व फायदा उठा रहे हैं । इस दौरान आम जनता राजा होने के बावजूद भी बेबस व बेसहारा रहकर शोषित व परेशान हो रही है । इसका एक मात्र उपाय आम जनता आगे आये, “सहभागी लोकतंत्र” की स्थापना करें । सरकार व प्रशासन के साथ सतत सहभागिता निभाते हुए जनहित के कार्य में सहयोग करे । हमने किशोरनगर हॉस्पिटल के लिए पिछले गणतंत्र दिवस में संकल्प लेकर हॉस्पिटल में 365 दिन आम जनता की सहभागिता निभाई तथा उसी का प्रमाण है की एक वर्ष में दोनों हॉस्पिटल में आमूलचूल परिवर्तन हुआ व जनता को इसका पूरा फायदा मिल रहा है । ■डॉ. पंकज गौड़ ने कहा कि इस हॉस्पिटल में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है जिस कारन कम समय में ही हम आम जनता की इतनी अच्छी चिकित्सा सुविधा इस हॉस्पिटल के माध्यम से दे पा रहे हैं । इसमें राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । डॉ. राष्ट्र सहना आज़ाद ने कहा कि पहले इस हॉस्पिटल में गिनती के मरीज आते थे किन्तु सोसाइटी व आम जनता के सहयोग से आज करीब 200 मरीजों का प्रतिदिन ईलाज हो रहा है जो सब के लिए ख़ुशी की बात है। आम जनता व सोसाइटी का सहयोग से भविष्य में हम और अधिक अच्छी तरह से सेवा कार्य करेंगे। ■ इस अवसर पर राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसायटी द्वारा दस समाजसेवी व चिकित्सा क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । रविनंदन चारण, हरि सिंह राठौड़, दुर्गेश यादव, प्रह्लाद वैष्णव, बृज लाल कुमावत, महेंद्र देवपुरा, डॉ. राष्ट्र सहना आज़ाद, डॉ. महेश जाट, श्रीमती सज्जन मीणा, नरेश यादव । CA.Dinesh Sanadhya =26.01.2018 अध्यक्ष - राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसायटी www.dineshapna.blogspot.in































Saturday 27 January 2018

गणतंत्र दिवस मनाने के साथ अपनाये ! 26 जनवरी 2018 को किशोर नगर स्थित आरोग्य परिसर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे झण्डारोहण किया ! मुख्य अतिथी डाँ. पंकज गौड़ CMHO, विशिष्ठ अतिथी CA. दिनेश सनाढ्य, मानसिंह बारहठ, इकरामुद्दीन जी, डाँ. सुरेश मीणा, डाँ. महेश जाट व अध्यक्षता डाँ. राष्ट्र सहना आजाद ने की । दिनेश सनाढ्य ने कहा कि गणतंत्र दिवस को “ मनाने ” के साथ उसे 365 दिन “ अपनाने ” की आवश्यकता है । यदि आम जनता गणतंत्र दिवस को 365 दिन अपनाती है तथा सरकार व प्रशासन के साथ सतत सहभागिता करती है तो आम जनता को इसका पूरा फायदा मिलेगा। पिछले 70 वर्षों से लोकतंत्र में “लोक” गौण हो गए केवल “तंत्र” ही रह गया है । “लोक” के स्थान पर उसके प्रतिनिधि (नेता) ही राज कर रहे हैं व फायदा उठा रहे हैं । इस दौरान आम जनता राजा होने के बावजूद भी बेबस व बेसहारा रहकर शोषित व परेशान हो रही है । इसका एक मात्र उपाय आम जनता आगे आये, “सहभागी लोकतंत्र” की स्थापना करें । सरकार व प्रशासन के साथ सतत सहभागिता निभाते हुए जनहित के कार्य में सहयोग करे । हमने किशोरनगर हॉस्पिटल के लिए पिछले गणतंत्र दिवस में संकल्प लेकर हॉस्पिटल में 365 दिन आम जनता की सहभागिता निभाई तथा उसी का प्रमाण है की एक वर्ष में दोनों हॉस्पिटल में आमूलचूल परिवर्तन हुआ व जनता को इसका पूरा फायदा मिल रहा है । डॉ. पंकज गौड़ ने कहा कि इस हॉस्पिटल में जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है जिस कारन कम समय में ही हम आम जनता की इतनी अच्छी चिकित्सा सुविधा इस हॉस्पिटल के माध्यम से दे पा रहे हैं । इसमें राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाइटी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । डॉ. राष्ट्र सहना आज़ाद ने कहा कि पहले इस हॉस्पिटल में गिनती के मरीज आते थे किन्तु सोसाइटी व आम जनता के सहयोग से आज करीब 200 मरीजों का प्रतिदिन ईलाज हो रहा है जो सब के लिए ख़ुशी की बात है। आम जनता व सोसाइटी का सहयोग से भविष्य में हम और अधिक अच्छी तरह से सेवा कार्य करेंगे। इस अवसर पर राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसायटी द्वारा दस समाजसेवी व चिकित्सा क्षैत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने के वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । रविनंदन चारण, हरि सिंह राठौड़, दुर्गेश यादव, प्रह्लाद वैष्णव, बृज लाल कुमावत, महेंद्र देवपुरा, डॉ. राष्ट्र सहना आज़ाद, डॉ. महेश जाट, श्रीमती सज्जन मीणा, नरेश यादव । CA.Dinesh Sanadhya =26.01.2018 अध्यक्ष - राजसमन्द मेडिकेयर सिविल सोसायटी www.dineshapna.blogspot.in