Monday 31 January 2022

★विरासत व मजबूत भवन को तोड़कर, किया गया विकास ! यह विकास नहीं, आम आदमी के साथ किया गया अन्याय !★ भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि ◆अन्याय / अधर्म के विरुद्ध आवाज उठाये, चाहे वह अपना ही क्यों न हो ! ◆कर्म करना स्वयं के हाथ मे, किन्तु सफलता मिलना प्रभु के हाथ मे :- (१)श्रीगोवर्धन विद्यालय, नाथद्वारा की विरासत व मजबूत बिल्डिंग को तोड़ना आमजन के साथ अन्याय है ! (२)इसके लिए आमजन के बीच 13/01/2022 से आवाज उठाई, किन्तु अधिकत्तर जन मजबूरी / दबाव / लापरवाही के कारण चुप है ! (बिना बोले अपने हित की आशा रखना गलत है) (३)इसके लिए अधिकारियों के बीच 18/01/2022 से आवाज उठाई, किन्तु अधिकत्तर मजबूरी / दबाव / लापरवाही / स्वार्थ के कारण चुप है ! (जनहित का दिखावा) (४)इसके लिए नेताओं के बीच 29/01/2022 से आवाज उठाई, किन्तु अधिकत्तर मजबूरी / दबाव / लापरवाही / स्वार्थ के कारण चुप है ! (जनहित का दिखावा) (५)अब विकल्प है ◆कानून की अदालत, ◆जनता की अदालत, ◆भगवान की अदालत ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (40) #31/01/2022 #dineshapna











































 

★विरासत व मजबूत भवन को तोड़कर, किया गया विकास ! ऐसा विकास, विनाश होता है !★ आज 29/01/2022 को नाथद्वारा के जागरुक नागरिकों के साथ श्रीगोवर्धन हाई स्कूल के "अन्तिम दर्शन" किये ! जिसके चित्र देखकर कह सकते है कि यह विरासत व मजबूत भवन है ! जिसे अधिकारियों ने जर्जर व जानलेवा बताकर, जन भावनाओं के विरुद्ध तोड़ने का अन्याय कर रहे है और हमारे नेता चुप है जो हमेशा जनहित की बातें करते है ! मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कलेक्टर व संम्भागीयआयुक्त को निवेदन करने के बावजूद जाँच कराने व तोड़ने से रोकने के बजाय, "मजबूत भवन" को तोड़ा जा रहा है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी (37) #29/01/2022 #dineshapna





 

Sunday 30 January 2022

★श्री गोवर्धन विद्यालय विरासत संरक्षण संकल्प प्रस्ताव पारित : बिना वर्क ऑर्डर के तोड़ फोड़ करने पर विद्यालय प्रबंधन और ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा करवाया !★ श्री गोवर्धन उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा में आज नगर के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों, पूर्व विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने विद्यालय परिसर में आम सभा करके विरासत संरक्षण प्रस्ताव पारित किया जिसके अंतर्गत श्री गोवर्धन लाल जी महाराज सा द्वारा नाथद्वारा के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए स्थापित किए गए शिक्षा संकुल एवं भूमि पर विद्यालय प्रशासन द्वारा भवन को जर्जर एवं जानलेवा बता कर ध्वस्त करने की कार्रवाई के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने एवं न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संयोजक दिनेश सनाढ्य ने बताया कि आज विद्यालय परिसर में अंतिम दर्शन एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत पालीवाल ने विद्यालय प्रशासन की संपूर्ण कार्यवाही को अवैधानिक करार दिया तथा कहां उक्त भवन विरासत संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आती है तथा इसे ध्वस्त करने की कार्यवाही न्याय संगत नहीं है साथ ही मौके पर पाया गया कि ठेकेदार ने बिना वर्क आर्डर प्राप्त किए ही भवन में तोड़फोड़ चालू कर दी जिस पर उपस्थित नागरिकों ने रोष व्यक्त किया तथा एसडीएम को शीघ्र कार्यवाही करके भवन को बचाने हेतु ज्ञापन दिया एवं नाथद्वारा पुलिस थाने में विद्यालय प्रबंधन तथा ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। एडवोकेट भरत कुमावत ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा मिलीभगत करके झूठी रिपोर्ट तैयार की गई जिसके आधार पर भवन को जर्जर बताया गया जो कि एक आपराधिक प्रत्यय है। विद्यालय प्रांगण में हुई आमसभा में दिनेश चंद्र सनाढ्य, एडवोकेट कृष्णकांत पालीवाल, केके सनाढ्य, राजेंद्रन एरन, हरीश पांडे विश्व हिंदू परिषद के गोपाल जोशी, गोविंद जोशी, उमेश सोनी, जगदीश जगराज श्याम सोनी भागीरथ वैष्णव गौरव सनाढ्य ख्याली लाल पूरण श्रीमाली अभिषेक चौधरी सूर्य प्रकाश पटेल दिनेश कुमावत सुनील कुमावत सहित कई नागरिकों ने भाग लिया एवं सर्वसम्मति से विद्यालय भवन को बचाने का संकल्प लिया।