Monday 29 May 2017

■■सोसाईटी की 12 वर्षो से 24 घण्टे चिकित्सा सुविधाओ की माँग ■■ ●श्रीमती किरण माहेश्वरी को आज अन्तिम ज्ञापन ! ●श्रीमती किरण जी ने CMHO व PMO को यहाँ 12 घण्टे चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये ! ●2005 मे कलेक्टर ने यहाँ 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया किन्तु हुआ कुछ नही ! ★अब देखना है कि............ आगे क्या होगा ? ★देखना है..... प्रशासन को ? .................. नेताओ को ? उनके वादो को ?










★किशोरनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा हेतु ! ★यहाँ साफ सफाई व मरम्मत हेतु ! ★यहाँ आवश्यक उपकरण व संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु ! ★RMRS मे यहाँ के 5 सदस्य बनाने हेतु निर्णय लिया गया ! ●●●●●●●●●●●●●●●●●● ◆सच्चा लोकतन्त्र = जनता का निर्णय :: सही निर्णय ◆




Saturday 27 May 2017

सरकार "फोर" लेन देकर "फोर" तरीके से नुकसान दे रही है :- (1)घटीया निर्माण व भ्रष्टाचार से जनता के धन की बबाँदी ! (2)गलत तरीके व सुविधानुसार निर्माण नही होने से जन दुघँटनाओ की प्रबल सम्भावनाएँ ! (3)सही तरीके व नियमानुसार पेड़ नही लगाने से पर्यावरण को नुकसान ! (4)अनुचित व नियम से अधिक टोल वसूली कर जनता के साथ अन्याय !

गोमती उदयपुर फोरलेन टोल टैक्स अधिक क्यों वसूला जा रहा है ?
😢😢😢😢😢😢😢😢😢
1.
यह रोड 79.310 कि.मी. पर दो बार टोल चार्जेज़ - 35 ₹ माण्डावाड़ा टोल व 110₹ नेगडिया टोल। इस प्रकार प्रति कि. मी. 1.83₹ टोल चार्जेज़ लिया जा रहा है।
जबकि यह भारत में अन्य जगह के टोल टैक्स से ज्यादा हैं। तथा एक रोड़ पर दो बार टोल कहीं नहीं वसूला जाता हैं।

2.
राजसमन्द जिले के 25 कि.मी. के दायरे के वाहनों को 50₹ का मासिक पास लिया जा रहा है।
जबकि गुजरात के गृह जिले के वाहन टोल  फ्री है तथा
नियम यह है कि 20 कि.मी. के दायरे के वाहन टोल फ्री हैं।

3.
टोल पास नाथद्वारा व राजसमन्द में बनना चाहिए। जबकि कंपनी ज्यादा व्यक्तियों को इसका फायदा नहीं मिले उसके लिए नेगडिया टोल नाके पर ही पास जारी किये जाते हैं ?
समय भी 10.00 से 5.00 बजे तक का ही है।
गाड़ी के R.C. कोपी व स्वयं की मूल I.D. होने के बावजूद भी पास नही बनाए जाते हैं।
अन्य केस मे मूल Voter I.D. नही है जबकि मूल D.L. दिया जा रहा है, तो भी पास नही बनाये जा रहे है। अर्थात केवल जनता को परेशान किया जा रहा हैं ?

4.
टोल नाके पर न तो कोई जिम्मेदार व्यक्ति रहता है, व न ही जिम्मेदारी से जनता को जवाब देते है ? केवल टोल कमीँ व सुरक्षाकर्मी जनता से बदतमीजी कर पैसा वसूल रहे है ?
न कम्पनी सुनती है व न प्रशासन सुनता है ? ये सरकारी नियम व कम्पनी के आदेश का हवाला देते है किन्तु न तो नियम बताते है व न ही कम्पनी के अधिकारी बात करते है ?
👍अतः यह जनता के साथ धोखा है ?
👍टोल कम्पनी अधिक राशि नियमों को तोड मरोड़ के वसूल रही है ?
👍जनता FIR भी दर्ज नही करा सकती है ?
👍जनता को पैसे देने के साथ बदतमीजी भी सहन करनी पड रही है ?
↩↪🔁🔀⤴↔↕🔄↗
जनता कहाँ जाये ???????
★ प्रशासन सुनता नहीं ?
★ जन प्रतिनिधि चुप है ?
★ मिडिया केवल समस्या उठाने का दिखावा करते है ?
★ NHAI जवाब नही देती ?
☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾☝🏾
जनता क्या करें ????????
★जनता एकजुट हो ???
★जनता राजनीतिक पार्टियों में बँटें नहीं ???
★कानून के दायरे में आवाज़ उठाएं ???
★प्रशासन से 31 प्रश्नों के उत्तर लें ???
★जन प्रतिनिधियों से 5 प्रश्नों का उत्तर लें ???
★50 ₹ मासिक पास का वैधानिक अनुबंध क्या है ?  NHAI के नियम क्या है ? NHAI व सद्भाव के बीच अनुबंध को सार्वजनिक कराएं ???
★गोमती उदयपुर फोरलेन की सभी प्रशासनिक, NHAI, PWD की जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक कराएं ???
अपने सुझाव दे :----------------------

Tuesday 9 May 2017

राजसमंद मेडिकेयर सिविल सोसाईटी, राजसमन्द "समर्पण से सेवा " विषय पर आयोजीत बैठक जनहित को सर्वोपरि मानकर पूर्ण समर्पण भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा है ! हमारी सोसाइटी के व्यक्ति नीस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है जो उसी का परिणाम है की किशोर नगर हॉस्पिटल में अच्छी स्वास्थय सेवाये प्राप्त हो रही है ! वतमान में करीब 200 मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है ! अभी तक की प्रयाश से 25 % सफलता मिली है सेष 75 % के लिये एकजुट होकर कार्य करने की आवशकता है जिसमे चौबीस घंटे चिकित्षा , बिल्डिंग की मरमत जरुरी है ! यह विचार "समर्पण से सेवा " विषय पर आयाजित बैठक में सी. ए, दिनेश सनाढ्य ने व्यक्त किये ! डॉ. शिव सिंह ने कहा कि हम पूर्ण ईमानदारी से सेवाएं दे रहे है तथा जनता का साथ मिलता है तो हम और अच्छी तरहे से काम कर सकते है ! रेड क्रॉस के स्थापना दिवस पर सोसाइटी के सेवा भावी हेमेंद्र खत्री , भूरा लाल खीची, भंवर लाल , रमेश चपलोत का सम्मान किया गया ! हेमेंद्र सिंह ने कहा कि आर. के. हॉस्पिटल में पार्किंग ठेके सी 50000/- की आय होती है जबकि ठेकेदार जनता से ६ लाख रुपये वसूल कर जनता को लूट रहा है !किशन कबीरा ने कहा कि लेबोटरी कि जांच का समय ओ.पी.डी. का समय ही होना चाहिये ताकि मरीजों को पूरा फायदा मेल सके ! सत्तर हुसैन ने कहा कि स्कूली बच्चो को सिक्षा के साथ फर्स्ट ऐड उपचार के जानकारी मिलने चाहिए ! रविनंदन चारण ने कहा कि सभी को जिम्बेदारी से काम काना चाहिए जिससे हमे सफलता मेल सके ! प्रह्लाद वैष्णव को सोमवार , विनोद खीची को मंगलवार एवं हेमेंद्र सिंह को बुधवार का सयोजक बना कर जिम्भेदारी सौंपी गई ! अमित वर्मा ने कहा कि एम्बुलेंस चालक को प्राथमिक उपचार कि ट्रैंनिंग दी जानी चाहिए ! गोपी लाल ने कहा कि सभी को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए ! राजीव पाठक , नारायण लाल , हीरा लाल , भगवन सिंह , पुखराज खटीक , दुर्गेश यादव , सोहन लाल देवनारायण , अर्जुन नायक उपस्थित थे ! प्रह्लाद वैष्णव ने धन्यवाद दिया ! (दिनेश सनाढ्य )