Friday 6 October 2023

★कांग्रेस सरकार के द्वारा विज्ञापन के धन की बन्दरबाँट क्यों !★ ★राजस्थान मिशन 2030 के लिए केवल तीन कार्य ही काफी है !★ (१) ●तथ्य :- कांग्रेस सरकार ने 06/10/2023 के अखबार मे 05/10/2023 के प्रोग्राम के लिए आमन्त्रण के हेतु विज्ञापन देना, धन की बबॉदी है ! इस पत्रिका के विज्ञापन मे आज केवल एक अखबार मे करीब 3.00 लाख रु. खर्च हुए है ! (२) ●सत्य :- क्या इस बेमतलब के विज्ञापन देना अखबारवालों व नेताओं के बीच धन की बन्दरबाँट है ? या क्या अब कांग्रेस सरकार के पास आम जनता को बताने के लिए कोई कार्य / तथ्य नहीं बचा है ? (३) ●तथ्य :- राजस्थान मिशन 2030 मे जनता से 3 करोड़ 32 लाख से ज्यादा जनता के सुझावों को पढ़ व समझकर, इससे मास्टर प्लान का बनाना सम्भव ही नहीं है ! अत: यह जनता को मूखँ बनाना है ! (४) ●सत्य :- यदि हकीकत मे राजस्थान मिशन 2030 बनाना है तो इसके लिए केवल तीन कार्य कर दे, यह ही पर्याप्त है ! (i) भ्रष्टाचार हेतु धन देने व लेने पर सीधे तीन साल की जेल की सजा निश्चित हो व इसका निर्णय छ: माह की समय सीमा मे ही हो ! (भ्रष्टाचार) (ii) सभी नेता अपनी खर्च व आय का स्त्रोत पारर्दशिता से आयकर विभाग व जनता के सामने रखे व भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने पर स्थाई रुप से चुनाव हेतु पाबंदी लगे ! (नेता व चुनाव खर्च) (iii) सभी तरह के विकास कार्यों का अनिवार्य रुप से सामाजिक अंकेक्षण हो तथा सभी अंकेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक हो ! (सामाजिक अंकेक्षण) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(83) #06/10/23 #dineshapna





 

Thursday 5 October 2023

★नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो ?★ ★क्योंकि बृजवासियों के हक छिनकर, बचत की ! ★ (१) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल ने 82.62 करोड़ रुपये की बचत की, उसके लिए धन्यवाद ! (२) नाथद्वारा मन्दिर मण्डल ने 82.62 करोड़ रुपये की बचत के पीछे का सच क्या है ? (बृजवासियों , श्रीनाथजी के प्रसाद, गायो का हक छिना गया !) (३) यह कि बृजवासियों क़ो केवल 2100/- रु. मासिक वेतन देते है ! जबकि बृजवासियों को (326 × 25000/- =) 81.50 लाख रु. का वेतन नहीं देकर, उक्त बचत की ! इस प्रकार बृजवासियों के हक को छिनकर, बचत करना गलत है ! (४) बृजवासियों को मन्दिर मण्डल कर्मचारियों के समान वेतन मिलना चाहिए ! बृजवासियों को 25000/- वेतन, फ्री मेडिकल सुविधा, मकान बनाने के लिए बिना ब्याज के ऋण मिलना चाहिए ! (५) मन्दिर के प्रसाद मे स्वयं की गऊशाला का शुद्ध घी का प्रयोग करना चाहिए, किन्तु हकीकत मे बाजार से सस्ता घी खरीद करके बचत की ! इस प्रकार उक्त प्रकार से बचत करना गलत है ! ऐसा करना श्रीनाथजी व वैष्णवों के साथ अन्याय है ! (६) उक 82.62 करोड़ रुपये की बचत का सच......... आगामी पोस्ट मे .......... क्रमशः ............ सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(82) #05/10/23 #dineshapna