Sunday 31 December 2023

★★ नववर्ष 2024 के 4 अभियान ★★ {१} नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति हेतु अभियान ! {२} पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु अभियान ! {३} आम जनता के हितों व अधिकारो के रक्षार्थ अभियान ! {४} शुद्ध के लिए युद्ध अभियान ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(111) #01/01/24 #dineshapna


 

★ नाथद्वारा मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो ! ★ (१) महाराणा राजसिंह जी ने औरंगजेब से मठाधीश व बृजवासियों को संरक्षण देकर श्रीनाथजी का सानिध्य व सेवा का अवसर पाया ! इसके साथ ही श्रीनाथजी की सेवा अनवरत व बिना व्यवधान के होती रहे, उसके लिए उन्होंने धन व सम्पत्तियां श्रीनाथजी को समर्पित की । (सन् 1672 व गत 351 वर्षों मे !) (२) किन्तु पिछले (सन् 1959 व गत 64 वर्षों मे !) नाथद्वारा मन्दिर पर "औरंगजेब" के स्थान पर "सरकार" के लगातार आक्रमण (श्रीनाथजी की आस्था / परम्पराओं व धन /सम्पत्तियो पर !) हो रहे है ! (३) अब राजसिंह जी के वंशज विधायक श्री विश्वराज सिंह को एक बार पुनः श्रीनाथजी की सेवा का मौका मिला है कि नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी आक्रमण से मुक्ति दिलाते हुए, श्रीनाथजी की धन व सम्पत्तियो की रक्षा करते हुए, बृजवासियों को उनके अधिकार वापस दिलाये ! (सन् 2023 से !) (४) एक बृजवासी का निवेदन है कि 100 दिनों मे नाथद्वारा मन्दिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति दिलाते हुए, बृजवासियों को उनके अधिकार दिलाये ! (नववर्ष सन् 2024 मे !) सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(110) #31/12/23 #dineshapna


 

एक ओर Bangkok मे कृत्रिम झील बनाकर उसे संरक्षित किया जा रहा है और कोई अतिक्रमण भी नहीं है ! दूसरी ओर नाथद्वारा मे "सिंहाड तालाब" , "नाथूवास तालाब" व राजसमन्द झील मे अतिक्रमण करके झील के प्राकृतिक जल स्त्रोतो को अवरुद्ध करते हुए, झील के मूल स्वरूप को समाप्त किया जा रहा है ! इसके लिए दोषी कोन है ? ★ सरकार ! ( सत्ता पक्ष नेता व विपक्षी नेता ) ★ खास आदमी ! ★ प्रशासनिक अधिकारी ! ★ आम जनता ! 07/12/2023


 

Tuesday 28 November 2023

★ अपना मंच - जनहित व राष्ट्रहित के सेवा कार्य सभी मिलकर करें ! ★ (१) उद्देश्य :- जनहित व राष्ट्रहित के सेवा कार्य ईमानदारी व न्यायपूर्ण तरीकों से करना । (२) सहभागिता :- सभी (सरकार, विपक्ष, सभी राजनैतिक पार्टियां, प्रशासनिक व अन्य अधिकारी, संगठन, धर्माचार्य, सक्षम व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्थाएँ व आमजन ) मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए कार्य करें । (३) सदस्यता :- जनहित व राष्ट्रहित के सेवा कार्य करने मे निस्वार्थ भाव से कार्य करने व सहयोग करने वाले सभी व्यक्ति / संगठन स्वतः ही सदस्य है ! कोई सदस्यता शुल्क नहीं व कोई पद व पदाधिकारी नहीं है । (४) कैसे कार्य करें :- सत्य, ईमानदारी, निस्वार्थ, संविधान की पालना करते हुए कानून व धर्म के अनुसार "जनहित व राष्ट्रहित" के सेवा कार्य करे । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(107) #27/11/23 #dineshapna









 

Sunday 26 November 2023

★ अपना मंच - स्थापना 26/11/23 ★ (१) मतदान दिवस 25/11/23 समाप्त, तो हमारी राजनैतिक विचारधारा की लडाई भी समाप्त हो ! अब (i) जो जीता (विधायक) वह सरकार चलायेगा ! (ii) जो नहीं जीता (विपक्ष) (iii) जिस आम जनता ने जनप्रतिनिधि चुने तथा (iv) जिस कर्मचारियों ने चुनाव सम्पन्न कराये व अन्य ! उक्त चारों का कर्तव्य है कि आम जनता के लिए केवल जनहि मे कार्य करे ! (२) आम जनता के हित के कार्य व उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नेता (वोट लिए), कर्मचारी (नोट लिए), विपक्ष (जनहित का संकल्प लिया) आम जनता (जिसने वोट व नोट दिये व दे रहे है !) उक्त सभी व्यक्तियों की पृथक व संयुक्त जिम्मेदारी है कि "न्यायपूर्ण व ईमानदारी" से "संविधान व धर्म" के अनुसार आचरण करते हुए जनहित मे कार्य करें ! (३) इसके लिए हम 1825 (1795 + 30) दिन कार्य करने के लिए आज 26/11/2023 को "अपना मंच" की स्थापना कर रहे है ! (४) हम राजस्थान वि.स. 2023 मे राजसमन्द को 9 वीं गारन्टी दी, उसके अनुसार कार्य की शुरुआत करते है ! इसके लिए apnarajsamand@gmail.com व aaprajsamand@gmail.com समस्याओं के रजिस्ट्रेशन करने तथा सम्पर्क करने के लिए सीए. दिनेश सनाढय (9414170270) व अमित वर्मा (9929342200) पर जनहित के कार्य प्रारंभ करते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(106) #26/11/23 #dineshapna



 

Saturday 25 November 2023

★ मतदाताओं ने बनाया प्रत्याशी को नेता ! ★ (१) "मतदान दिवस" 25/11/2023 के बाद अब मतदाताओं ने सभी पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों को दो भागो मे बाँट दिया :- (I) जितने वाला प्रत्याशी ! (ii) हारने वाला प्रत्याशी ! (२) "मतगणना दिवस" 03/12/2023 के दिन जितने वाले 199 प्रत्याशियों के द्वारा पुनः इन 199 विजयी विधायक आपस मे दो भागो मे बँट जायेंगे :- (I) सरकार मे शामिल विधायक (199) ! (ii) विपक्ष मे शामिल विधायक (शेष प्रत्याशी) ! (३) मतदाता भी अब दो भागो मे बँट जायेंगे :- (I) खास जनता ! (ii) आम जनता ! (४) अब दो भागों मे बँटे प्रत्याशी व मतदाताओं को क्या करना चाहिए :- (I) ★सरकार मे शामिल विधायक (199) व ★खास जनता को चाहिए कि अपनी "सरकारी धन व शक्ति" का दुरुपयोग स्वयं के लिए नहीं करे ! (ii) ★विपक्ष मे शामिल विधायक (शेष प्रत्याशी) व ★आम जनता को चाहिए कि "सरकारी धन व शक्ति" का दुरुपयोग होने पर जनता के पक्ष मे आवाज उठाये व स्वयं को 1795 दिन के लिए जनहित के कार्य करे ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(105) #25/11/23 #dineshapna


 

Friday 24 November 2023

★ मतदाता जागरूकता मंच ★ (अब नौ पोस्टो के बाद मतदाता को जागरूक जरूर हो जाना चाहिए !) (अद्वितीय गारन्टी - चुनाव जितने पर (8) या चुनाव हारने के बाद भी (1) गारन्टी) (10) 175 Rajsamand & 176 Nathdwara की आम जनता को आज निर्णय लेने का अन्तिम दिन है ! :- (१) आज विधानसभा चुनाव 2023 का अन्तिम दिन है, अभी तक कई वादे / आश्वासन / संकल्प / कार्ययोजना / गारन्टी सभी पार्टियों से मिली होगी ! आज की रात को निर्णय करना है कि मत (वोट) किसको देना है ! (२) हमारी आम आदमी पार्टी ने भी 8 गारन्टी दी है किन्तु हम (नवम् ) नई स्थानीय गारन्टी दे रहे है ! (३) आपके वोट से हम जितते है तो उक्त (8) आठ गारन्टी के अनुसार हम आपको काम करके देगे ! किन्तु यदि आप हमे मत (वोट) देने का निर्णय लेने मे देरी करते है या असफल होते है तो भी हमारी नवम् (9 वी) गारन्टी के अनुसार आगामी 1825 दिनों तक कार्य करते हुए आपकी समस्याओं के समाधान का प्रयत्न करेंगे ! (४) हम राजसमन्द जिले की आम जनता को सभी प्रकार की विधि सम्मत समस्याओं व राष्ट्र हित के कार्यों के लिए 26/11/2023 से ..... 1825 दिनों के लिए जनता का कार्य करेंगे ! इसके लिए आपको अपनी समस्या का रजिस्ट्रेशन aaprajsamand@gmail.com पर कराना होगा व सीए. दिनेश सनाढ्य व अमित वर्मा उक्त समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने का संकल्प लेते है ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक आम आदमी राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव #(104) #24/11/23 #dineshapna