Sunday 28 April 2019

★मतदाता जागरूकता★ मतदान जरूर करें ! क्योंकि लोकतंत्र रो रहा है, आम आदमी मूर्ख बन रहा है ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2451744378178881&id=100000300273580 आज का प्रताप अकबर के साथ, आज का मानसिंह अकबर के विरुद्ध ! वर्तमान को देखकर, इतिहास से सीखकर वोट करें ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450744754945510&id=100000300273580 प्रताप अकेले लड़े तो हमें भी अकेले ही लड़ना है ! हमें "अकबर विचारधारा" से लड़ना है ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450531458300173&id=100000300273580 वोट पार्टी विचारधारा को देखकर दिया जाये ! वोट सोच समझकर दिया जाये ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450523154967670&id=100000300273580 मतदान करने से पूर्व प्रत्याशी के साथ पार्टी व उसकी विचारधारा की तुलना करके ही वोट करें ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450398428313476&id=100000300273580 चौकीदार व चोर के बारे मे निष्पक्ष सोच व समझकर ही वोट करें ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450277868325532&id=100000300273580 वोट जरूर दे ! देश व प्रत्याशी को देखकर ! आपका वोट लोकतंत्र की ताकत है ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2453444471342205&id=100000300273580 ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ आम आदमी समझकर ही वोट करें ! वोट जरूर करें ! - 29.04.2019 Rajsamand









★मतदाता जागरूकता★ मतदान जरूर करें ! क्योंकि लोकतंत्र रो रहा है, आम आदमी मूर्ख बन रहा है ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2451744378178881&id=100000300273580 आज का प्रताप अकबर के साथ, आज का मानसिंह अकबर के विरुद्ध ! वर्तमान को देखकर, इतिहास से सीखकर वोट करें ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450744754945510&id=100000300273580 प्रताप अकेले लड़े, तो हमें भी अकेले ही लड़ना है ! हमें "अकबर विचारधारा" से लड़ना है ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450531458300173&id=100000300273580 वोट पार्टी विचारधारा को देखकर दिया जाये ! वोट सोच समझकर दिया जाये ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450523154967670&id=100000300273580 मतदान करने से पूर्व प्रत्याशी के साथ पार्टी व उसकी विचारधारा की तुलना करके ही वोट करें ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450398428313476&id=100000300273580 चौकीदार व चोर के बारे मे निष्पक्ष सोच व समझकर ही वोट करें ! https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2450277868325532&id=100000300273580 ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆ आम आदमी समझकर ही वोट करें ! वोट जरूर करें !










Saturday 27 April 2019

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की कारगुज़ारी देखें।उच्च न्यायालय के आदेश ताक पर। सुनील अरोड़ा व कई IAS-IPS अधिकारियों ने जयपुर में खो-नागोरिया में ईकोलोजिकल एरिया में कृषि भूमि ओने-पोने दामों में ख़रीदी और बादमें JDA से मिलीभगत करके आवासीय व व्यावसायिक भू-परिवर्तन जेडीए के ख़र्चे पर भू-उपयोग परिवर्तन कराया जबकि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने इस क्षेत्र में भू-उपयोग परिवर्तन पर रोक लगा रखी है और जेडीए को चेतावनी दे रखी है कि ईकोलोजिकल क्षेत्र में भू-उपयोग नहीं बदला जाएगा।इस संबंध में मुख्य टाउन प्लानर ने भू-उपयोग परिवर्तन को ग़लत बताया था और भू उपयोग परिवर्तन के लिए मना कर दिया था विस्तरित रिपोर्ट दे कर भू-उपयोग परिवर्तन के लिए स्पष्ट मना कर दिया था लेकिन सुनील अरोड़ा के दबाव में टाउन प्लानर की रिपोर्ट व उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भू-उपयोग कृषि से Residential cum commercial कर दिया इतना ही नहीं सुनील अरोड़ा के दबाव में इन सब अधिकारियों के आगे व साइड में 200-150 फ़ीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए जेडीए में भू-अधिग्रहण स्वयं के ख़र्चे पर किया जिसको हाईकोर्ट में चुनौती दी गई तब उच्च न्यायालय जोधपुर में जनहित याचिका पत्रिका के सम्पादक गुलाब कोठारी व पूनम चन्द भंडारी बनाम सरकार के साथ सुनवाई की गई और अभिनव भंडारी एडवोकेट ने बहस की और न्यायालय ने सारा रिकार्ड देखकर आश्चर्य किया और किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगाई भंडारी ने कहाकि इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ फ़ौजदारी प्रकरण दर्ज कराना चाहिए न्यायालय ने इसे बहुत गंभीर माना।मामला अभी न्यायालय में चल रहा है।






















Tuesday 23 April 2019

कांग्रेस व बीजेपी में से कौन ? @@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@(1) एक ओर कांग्रेस के “55 वर्ष” के काम है, तो दूसरी ओर बीजेपी के “5 वर्ष” के काम है ! (2)एक ओर कांग्रेस का “भ्रस्ट्राचार मय सबूत”, कोर्ट की बेल, अकूत सम्पति, दस्तावेज व थर्ड पार्टी के बयान है, तो दूसरी ओर बीजेपी पर “भ्रस्ट्राचार बिना सबूत” के आरोप व केवल बयान बाजी है ! (3) एक ओर कांग्रेस के “देश विरोधी बयान” व काम है, तो दूसरी ओर बीजेपी “देश हित की बाते” व काम है ! (4) एक ओर कांग्रेस का “विशेष समुदाय व परिवार का पक्ष” लेती है, तो दूसरी ओर बीजेपी “सभी समुदाय के साथ” समान व्यवहार करती है ! (5) एक ओर कांग्रेस का “मुखिया व सोच विदेशी” है, तो दूसरी ओर बीजेपी का “मुखिया व सोच स्वदेशी” है ! (6) एक ओर कांग्रेस का “परिवारवाद” भारी है, तो दूसरी ओर बीजेपी का “राष्ट्रवाद” भारी है ! @@@@@@@@@@@@@@@@कांग्रेस व बीजेपी में समानता ?@@@@@@@@@@@@@@@@ (1) दोनों पार्टियाँ गरीबी,मॅहगाई व बेरोज़गारी हटाने में फेल ! (2) दोनों पार्टियाँ झूठे वादे करने के कारण, वादे निभाने में फेल ! (3) दोनों पार्टियाँ मजदूर, किसान व आम आदमी को मुर्ख बनाने में पास ! (4) दोनों पार्टियाँ व नेता सरकारी धन लूटने में पास ! ################"मतदान" जरूर करे ! किन्तु "मति" का उपयोग करे ! ################ (1) “आम आदमी” सोचे ! समझे ! (2) किन्तु "आमआदमी , देश व पुराना इतिहास" की ओर देखकर व सोचकर “मतदान” करे ! CA. Dinesh Sanadhya – 14.04.2019 www.dineshapna.blogspot.com



Saturday 20 April 2019

★★"जनसेवा" के नाम पर "स्वसेवा" ★★ ★★जनता को "फायदे" के नाम पर "लूट"★★ ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ★नाथद्वारा आईकॉन गेट के नाम पर गलती की , नाथद्वारा वासीयों के साथ ! ★शिव प्रतिमा के नाम पर नाथद्वारा वासीयों को विष पिलाने की तैयारी है ! यदि जैसा कहा वैसा ही करते तो नाथद्वारा वासीयों को गंगा जल मिलता ! ■हकीकत मे, शिवजी ने जनता की भलाई के लिए विष पिया, किन्तु "उनके भक्त" शिव के नाम पर जनता को ही विष पिला रहे हैं ! ■हकीकत मे, असली घी के नाम से जनता को नकली घी बेचा जा रहा है, वैसे ही आईकॉन गेट के नाम पर यातायात बाधित व छोटे दुकानदारों को बेरोजगार किया जा रहा है ! ■हकीकत मे, अच्छे व पके फल के नाम पर जहरीले फल खिलाये जा रहे है, वैसे ही शिव जी की प्रतिमा व गाडँन के नाम पर स्वयं के नाम जमीन कराकर कमाई करने व जनता को बेरोजगारी का जहर पिलाया जायेगा ! ■हकीकत मे, दोनों पार्टियों के नेता भी विकास के नाम पर जनता का पैसा बबार्द कर रहे है व जनता की जमीन बडे लोगों को लूटा रहे हैं !