Sunday 29 January 2023

★धर्म के मामले या श्रीनाथजी मन्दिर के तीन पक्षकार !★ ★सखा बृजवासी + सेवक वल्लभ कुल + भक्त वैष्णव★ (१)श्रीनाथजी के "सखा बृजवासी" (सन् 1409 से आजतक - 614 वर्ष) ! श्रीनाथजी के "सेवक वल्लभ कुल" (सन् 1506 से आजतक - 517 वर्ष) ! पुष्टि मार्ग के "भक्त वैष्णव" (सन् 1506 से आजतक - 517 वर्ष) पक्षकार है ! (२)इस प्रकार नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे तीन पक्षकार (बृजवासी, वल्लभ कुल, वैष्णव) ही है, तो सरकार/नेता/सरकारी अधिकारी को मन्दिर /धर्म के मामलों मे हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है ! (३)बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है इसलिए बृजवासियों को "सामाजिक अंकेक्षण" का अधिकार है ! अतः वल्लभ कुल व वैष्णवों को एक बृजवासी से मिलकर वार्ता करनी चाहिए ! (४)बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है और 97 वर्षो तक सन्मुख सेवा की है इसलिए बृजवासियों को "सन्मुख सेवा" का अधिकार है ! अतः वल्लभ कुल को एक बृजवासी से मिलकर वार्ता करनी चाहिए ! (५)बृजवासी श्रीनाथजी के सखा है इसलिए श्रीनाथजी की जमीन/धन/सम्पत्तियों के "अपव्यय/लूट को रोकने" का अधिकार है ! अतः वल्लभ कुल / बोर्ड सदस्यों को एक बृजवासी से मिलकर वार्ता करनी चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(265) #29/01/23 #dineshapna










 

Saturday 28 January 2023

★धर्म के मामले या रक्षा केवल धार्मिक या धर्म निष्ठ लोगो को ही करना चाहिए !★ ★सरकार, नेता, अधिकारी व मानव निर्मित नियम धर्म मे हस्तक्षेप न करें !★ (१)श्रीनाथजी के सखा बृजवासी है ! सन् 1409 से सन् 1506 (97 वर्ष) तक श्री सद्दू पाण्डे जी, उनके परिवार व बृजवासियों ने श्रीनाथजी की सन्मुख निज सेवा की, किन्तु आजकल उनको मठाधीश ने सेवक बना रखा है ! (२)श्रीनाथजी के सेवक श्रीवल्लभाचार्य जी है ! सन् 1506 से सन् 1530 (24 वर्ष) तक श्रीवल्लभाचार्य जी श्रीनाथजी के सेवक के रुप मे सेवा की, किन्तु आजकल उनके वंशज सेवक से मठाधीश बन गये है ! (३)सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धार्मिक मामलों को धार्मिक लोग ही निपटाएँ ! अहोबिलम मन्दिर के लिए राज्य सरकार अधिकारी नियुक्त न करें ! अर्थात् मन्दिर / धर्म मे सरकार हस्तक्षेप न करें ! (४)श्रीनाथजी मन्दिर मे धर्म के मामले मे दो लोग है एक बृजवासी व दूसरे वल्लभ कुल के वंशज है ! इसमें समस्या यह है कि श्रीनाथजी के सखा को सेवक बना दिया व श्रीनाथजी के सेवक से मठाधीश बन बैठे है ! (५)समस्या इससे भी ज्यादा आगे बढ़ गई है कि मठाधीश श्रीनाथजी की सम्पत्तियों को स्वयं की सम्पत्ति मानने लग गये है ! श्रीनाथजी के धन, जमीन व सम्पत्ति का अपव्यय होने पर भी चुप है ! श्रीनाथजी मन्दिर मण्डल पर सरकारी नियंत्रण व हस्तक्षेप गलत है ! इसलिए श्रीनाथजी मन्दिर का मसला एक बृजवासी व वल्लभ कुल ही आपस मे बैठकर समाधान करें ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(264) #28/01/23 #dineshapna






 

Wednesday 25 January 2023

★74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !★ (१)आज वह दिन है जो 73 वर्ष पूर्व था - "गुरुवार" (२)आज के दिन उन महान् आत्माओं को सत् सत् नमन ! जिन्होंने हमारा संविधान बनाया व आमजन के सुख, शान्ति, रक्षा, प्रगति व एकता के लिए "जनहितार्थ उद्देश्य" से लागू किया ! (३)आज हमे देखना, सोचना, समझना व कुछ करना है कि क्या हमे संविधान निर्माताओं के "जनहितार्थ उद्देश्य" (आमजन के सुख, शान्ति, रक्षा, प्रगति व एकता) की प्राप्ति हुई या नहीं ? (४)यदि आम आदमी को "जनहितार्थ उद्देश्य" की प्राप्ति नहीं हुई तो संविधान को लागू करने वाले (नेताओ, सक्षम व्यक्तियो व अधिकारीयो) मे कुछ कमी है ? (५)आओ ! हम 74 वें गणतंत्र दिवस पर "संकल्प करने के साथ कर्म करें" कि हम संविधान को आम आदमी के हितार्थ लागू कराये ! इसके लिए हमें "बाधक तत्वों" (कुछ नेताओ, कुछ सक्षम व्यक्तियो व कुछ अधिकारीयो) को "सहायक तत्वों" मे बदले ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(263) #26/01/23 #dineshapna



 

राजस्थान सरकार के द्वारा नाथद्वारा मन्दिर मण्डल के वर्तमान कुछ सदस्य क्या "मूक बधिर व अहम् रोगी" है ? (१)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड के कुछ सदस्य श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट या अपव्यय पर बोलते नहीं तो क्या "मूक दर्शक" बने हुए है ? (२)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड के कुछ सदस्य श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट या अपव्यय पर सुनते नहीं तो क्या "बधिर दर्शक" बने हुए है ? (३)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड के कुछ सदस्य श्रीनाथजी की सम्पत्ति / जमीन / धन की लूट या अपव्यय पर अहंकार के कारण मिलते नहीं तो क्या "अहम् रोगी" बने हुए है ? (४)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड सदस्यो का चयन राजस्थान सरकार ने किया तो क्या सरकार "मूक बधिर व अहम् रोगी" है ? (५)राजस्थान सरकार अब भूल सुधार के रुप मे क्या नाथद्वारा मन्दिर मण्डल मे बृजवासी को बोर्ड सदस्य बनायेंगे या बृजवासी को सामाजिक अंकेक्षण की अनुमति देगें ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(262) #25/01/23 #dineshapna





 

Tuesday 24 January 2023

राजस्थान सरकार को हिन्दू मन्दिरों के लिए अलोकिक /अविश्वसनीय कार्य करने हेतु धन्यवाद ! (१)नाथद्वारा मन्दिर बोर्ड मे "मूक बधिर व कुष्ठ रोगी को बोर्ड सदस्य" बनाने के लिए धन्यवाद ! (२)राजस्थान सरकार की (525 वर्ष पूर्व) पीछे देखने का अविश्वसनीय कार्य किया क्योंकि उस समय भी "सूरदास जी" (नेत्रहीन) को महाप्रभु जी ने श्रीनाथजी की सेवा मे रखा ! उसी का अनुसरण राजस्थान सरकार ने "मूक बधिर व कुष्ठ रोगी" को बोर्ड सदस्य बनाने का कार्य किया ! (३)राजस्थान सरकार को श्रीनाथजी के "सखा बृजवासियों" (614 वर्ष पूर्व) के सेवा व बलिदान को देखते हुए बोर्ड सदस्य बनाने का कार्य करना चाहिए ! (४)राजस्थान सरकार अब क्या "अल्पसंख्यक व्यक्तियों" को भी बोर्ड सदस्य बनाने का कार्य करेंगे ? (५)राजस्थान सरकार अब क्या "अन्य धर्म के व्यक्तियों / नेताओं" को भी बोर्ड सदस्य बनाने का कार्य करेंगे ? सीए. दिनेश सनाढ्य - एक बृजवासी #(261) #24/01/23 #dineshapna



 

Thursday 19 January 2023

★हिन्दू तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल न बनने दे !★ ★पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ को पर्यटन स्थल बनने से बचाये !★ (१)नाथद्वारा पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ है उसे तीर्थ स्थल ही रहने दे ! क्योंकि यह पूरी दुनिया का एक मात्र पुष्टिमार्ग का प्रधान तीर्थ स्थल है ! यहाँ शराब व माँस की दुकानों को तुरन्त बन्द करें ! पर्यटन स्थल बनने से तीर्थ स्थल की गरीमा गिरती है ! (२)नाथद्वारा पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ की गरीमा को बचाने की जिम्मेदारी मठाधीश, विधायक व सरकार की है, इसलिए इनको चाहिए कि इस ओर शीघ्र कदम उठाये ! (३)जब झारखंड के जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल बनने से जैन समाज ने रोका तो हमें भी नाथद्वारा को केवल तीर्थ स्थल ही बनाये रखने के लिए कार्य करना चाहिए ! (४)जब हिन्दू (वैष्णव) हमारे धर्म स्थल को ही नहीं बचा सकते है तो हम श्रीनाथजी के सबसे बड़े अपराधी है ! (५)हमें नाथद्वारा के नगरपालिका क्षैत्र को केवल पुष्टिमार्ग तीर्थ स्थल बनाने के लिए कार्य करने की शुरुआत आज से ही करना चाहिए ! सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(259) #19/01/23 #dineshapna





 

Wednesday 18 January 2023

★पर्यावरण से जीवन व रोजगार★ ★आशापुरा की मुहिम से मुकाम तक★ (१)आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट ने राजसमन्द मे 2015 से पर्यावरण जागरूकता अभियान, पर्यावरण जागरूकता रथ, पर्यावरण संगोष्ठी व 1 लाख पेड़ो का वितरण किया । (२)2022 मे कांलिन्जर मे 3000 पेड़ माता पन्नाधाय स्मृति वन स्थली मे लगाये गये ! (३)2023 मे 11000 पेड़ लगाने की शुरुआत 6 मार्च 2023 को की जायेगी ! (४)2024 - 2026 तक 1.25 लाख पेड़ लगाकर राजस्थान मे सबसे बड़ा मानव निर्मित वन बनाया जायेगा । (५)आशापुरा मानव कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नानजी गुर्जर, सचिव सीए. दिनेश सनाढ्य, सलाहकार पर्यावरण विद् डाँ. लक्ष्मी नारायण आमेटा व अन्य पर्यावरण प्रेमीयों का सहयोग मिल रहा है । सीए. दिनेश सनाढ्य - एक हिन्दुस्तानी #(258) #18/01/23 #dineshapna